रानीगंज में मनरेगा व आवास योजना के बकाया भुगतान की मांग पर तृणमूल का जुलूस
रानीगंज :- केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ मंगलवार को रानीगंज में तृणमूल कांग्रेस के तरफ से जुलूस निकाला गया। यह जुलूस रानीगंज शहर के एनएसबी रोड स्थित अशोक पेट्रोल पंप के पास से शुरू हुआ। विभिन्न इलाकों की परिक्रमा करते हुए जुलू रानीगंज रेलवे स्टेशन पहुंचा। जहां तृणमूल कार्यकर्ताओं ने केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस मौके पर बोरों चेयरमैन मोज्ज्मिल हुसैन शहजादा व सदन सिंह समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
इस मौके पर टाउन तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष एवं पार्षद रूपेश यादव ने केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधा और कहा कि केंद्र सरकार पश्चिम बंगाल की लगातार उपेक्षा कर रही है। मनरेगा व आवास योजना समेत विभिन्न योजनाओं की राशि से पश्चिम बंगाल को वंचित किया जा रहा है। गरीब मजदूरों को बकाया राशि नहीं मिल रही हैं और मनरेगा के कार्य काफी समय से बंद पड़ा है। मनरेगा की बकाया राशि की मांग पर तृणमूल कांग्रेस पश्चिम बंगाल से लेकर देश की राजधानी नई दिल्ली तक आंदोलन कर रही हैं। तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के नेतृत्व में दिल्ली में धरना प्रदर्शन किया गया था। तृणमूल सांसद संसद में आवाज उठा रहे हैं। लेकिन भाजपा सरकार कान में तेल डालकर गहरी नींद में सोई हुई है। तृणमूल नेता रूपेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार सीबीआई और ईडी जैसी जांच एजेंसियों का भी दुरुपयोग कर रही है तथा जांच एजेंसी को राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। इन्हीं मुद्दों को लेकर यह रैली निकाली गई और भाजपा सरकार के खिलाफ विरोध जताया गया।