रानीगंज में माकपा नेत्री मीनाक्षी मुखर्जी ने किया चुनाव प्रचार

रानीगंज :- आगामी 8 जुलाई को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर माकपा ने भी अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। रविवार की शाम माकपा नेत्री मीनाक्षी मुखर्जी रानीगंज में पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार के लिए पहुंची। उन्होंने रानीगंज ब्लॉक के बल्लभपुर एवं एगरा के विभिन्न इलाकों में घूमकर माकपा प्रत्याशियों के समर्थन में वोट मांगा।
इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए माकपा नेत्री मीनाक्षी मुखर्जी ने तृणमूल कांग्रेस और भाजपा पर हमला बोला उन्होंने कहा कि इस बार के पंचायत चुनाव में माकपा कार्यकर्ता केंद्रीय अर्धसैनिक बल अथवा पुलिस के भरोसे पर नहीं है। जहां कहीं भी चुनाव में धांधली होगी वहां माकपा कार्यकर्ता डट कर खड़े होंगे और उसका कड़ा जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि माकपा चाहती है कि लुटेरों को खदेड़ कर जनता की पंचायत का गठन किया जाए और इसके लिए राज्य के जनता के समर्थन की जरूरत है।