रानीगंज में माकपा ने किया बल्लभपुर ग्राम पंचायत का घेराव, प्रधान को सौपा ज्ञापन

रानीगंज :- माकपा की रानीगंज एरिया कमेटी के बैनर तले शुक्रवार को रानीगंज ब्लॉक के बल्लभपुर ग्राम पंचायत का घेराव किया गया। माकपा समर्थकों ने पंचायत कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया और 6 सूत्रीय मांगों को लेकर पंचायत प्रधान को ज्ञापन सौपा। इस अवसर पर माकपा नेता हेमंत प्रभाकर समेत अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।
माकपा के पंचायत सदस्य सनाई खां ने कहा की वर्ष 2021-22 से मजदूरों की मनरेगा की राशि बकाया है। बार-बार पंचायत प्रधान के पास आवेदन करने के बाद भी मजदूरों को मनरेगा की बकाया राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिन मजदूरों को उनकी बकाया राशि अथवा 100 दिन का कार्य नहीं मिल रहा है ऐसे जॉब कार्ड धारकों के बैंक अकाउंट में अग्रिम 10 हजार रुपए भेजने की मांग की गई है। राज्य भर में इन दिनों डेंगू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसके बावजूद भी पंचायत इलाके में साफ सफाई पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिसकी वजह से डेंगू फैलने की आशंका है। राज्य का सबसे बड़ा त्यौहार दुर्गा पूजा भी नजदीक आ रहा है। इसलिए पंचायत प्रधान से सभी इलाकों में नियमित रूप से साफ सफाई और स्ट्रीट लाइट लगाने का प्रबंध करने की मांग की गई है।
वहीं पंचायत प्रधान मीना धीवर ने कहा कि उन्हें पंचायत प्रधान का पदभार संभाले अभी 2 महीने ही हुए हैं। मनरेगा की बकाया राशि समेत जो भी मांगे रखी गई है उसे विषय पर वे बीडीओ से बातचीत करेंगी। जहां तक डेंगू नियंत्रण का सवाल है तो इसके लिए पंचायत के तरफ से सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।