रानीगंज में रहस्यमय ढंग से लापता युवक के घर पहुंचे विधायक
रानीगंज :- कारखाने में ड्यूटी के लिए घर से निकला एक युवक रहस्यमय ढंग से लापता हो गया। यह घटना रानीगंज थाना क्षेत्र के रानीशायर इलाके की है। लापता युवक का नाम विश्वनाथ उर्फ नील मुखर्जी है। काफी खोजबीन करने के बाद भी जब उसका कोई अता पता नहीं चला तो परिजनों ने रानीगंज थाना में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई।
इस बीच घटना की सूचना पाकर रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक और एडीडीए के चेयरमैन तपास बनर्जी विश्वनाथ मुखर्जी के घर पहुंचे। जहां उन्होंने उसके परिजनों से मुलाकात कर घटना के बारे में जानकारी ली। साथ ही फोन पर पुलिस अधिकारियों के साथ बातचीत कर लापता युवक को जल्द सकुशल बरामद करने का आग्रह किया। घटना के बारे में बताया जाता है कि विश्वनाथ मुखर्जी रानीगंज से सटे मेजिया स्थित एक गैर सरकारी कारखाने में काम करता है। 26 मई की सुबह वह ड्यूटी जाने के लिए घर से निकला था। इसके बाद से ही वह रहस्यमय ढंग से लापता बताया जा रहा है। परिजनों ने कारखाने में सूचना ली तो पता चला कि वह ड्यूटी नहीं गया था। इसके बाद से उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ है। ऐसे में परिजनों को किसी अनहोनी की आशंका सता रही है। विधायक तापस बनर्जी ने लापता युवक के परिजनों को आश्वस्त किया कि पुलिस के स्तर से उसे सकुशल बरामद करने का पूरा प्रयास किया जाएगा।