रानीगंज में वाममोर्चा प्रत्याशी का बैनर फाड़ने का आरोप

रानीगंज :- आसनसोल लोकसभा सीट से वाममोर्चा प्रत्याशी जहांआरा खान के समर्थन में लगे बैनर को फाड़ने का आरोप है। रानीगंज थाना क्षेत्र के सियारसोल राजबाड़ी इलाके में मंगलवार सुबह इस घटना को लेकर उत्तेजना फैल गई। सूचना पाकर माकपा नेता संजय प्रमाणिक पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे और इस घटना को लेकर कड़ा विरोध जताया। माकपा ने तृणमूल कांग्रेस व भाजपा पर बैनर फाड़ने के आरोप लगाए हैं।
माकपा नेता संजय प्रमाणिक ने आरोप लगाया कि यह लेकर तीसरी बार वाममोर्चा प्रत्याशी जहांआरा खान के समर्थन में लगाए गए चुनावी बैनर को फाड़ा किया है। इतना ही नहीं आए दिन इस इलाके में वामोर्चा प्रत्याशी के समर्थन में किए गए दीवार लेखन को मिटा दिया जा रहा है और उस जगह पर तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी के समर्थन में दीवार लेखन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमलोग प्रत्येक घर के मालिक से लिखित अनुमति लेकर दीवार लेखन कर रहे हैं। परंतु तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता उन घरों के मालिक को डरा धमका कर अपना दीवार लेखन कर ले रहे हैं।
हालांकि रानीगंज टाउन तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष से रूपेश यादव ने माकपा के आरोपी को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि माकपा के पैरों तले राजनीतिक जमीन खिसक गई है। इसलिए इस तरह के मनगढ़ंत आरोप लगा रही है। इस तरह की घटनाओं से तृणमूल कांग्रेस का कोई संबंध नहीं है।