Follow

Subscribe to notifications

Sponsored

latest posts

Recent Posts

भारतीय त्यौहार

रानीगंज में विश्व आदिवासी दिवस पर निकाली गई रैली

 

रानीगंज :- बुधवार को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर रानीगंज में विश्व पड़हा सारना सभा आसनसोल-दुर्गापुर के बैनर तले रैली निकाली गई। यह रैली पंजाबी मोड़ से शुरू हुई और एसएसबी रोड से विभिन्न इलाकों की परिक्रमा करते हुए रामबागान सुरमापाड़ा पहुंचकर रैली का समापन हुआ। इसमें बड़ी संख्या में आदिवासी पुरुष, महिलाएं एवं बच्चे शामिल हुए। इस रैली के माध्यम से एक तरफ जहां आदिवासियों के अधिकारों की रक्षा के लिए आवाज बुलंद की गई। वही मणिपुर की घटना पर कड़ी भर्त्सना की गई।

 

आदिवासी संगठन के नेता दीपेंन कोड़ा ने कहा कि विश्व आदिवासी दिवस बेहद खास दिन है। इस दिन हमलोग अपने अधिकारों की रक्षा के लिए एकजुट होकर संघर्ष करने की रूपरेखा तय करते हैं। उन्होंने मणिपुर की घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि जिस तरह से मणिपुर में आदिवासी महिलाओं को सरेआम निर्वस्त्र कर घुमाया गया और उनके साथ ज्यादती की गई। उस मामले में गिरफ्तार आरोपियों को फांसी की सजा दी जानी चाहिए। इसके साथ उन्होंने 3 महीने बीत जाने के बाद भी मणिपुर में हो रही हिंसा को लेकर वहां राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की मांग की। दीपेन कोड़ा ने कहा कि आदिवासियों को जल, जंगल और जमीन के अधिकार से वंचित किया जा रहा है। इसे किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। आने वाले दिनों में संगठन के तरफ से आदिवासियों से जुड़ी विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन किया जाएगा।

Leave a Response

Advertise with Public Times

X