Follow

Subscribe to notifications

Sponsored

latest posts

Recent Posts

दुर्घटना

रानीगंज में व्यवसाई के घर में लगी भीषण आग, लाखों की संपत्ति जलकर राख 

रानीगंज :- रानीगंज थाना क्षेत्र के दालपट्टी कालीतला इलाके में एक व्यक्ति के घर में भीषण आग लग गई। इस अग्निकांड में घर में रखे कई सामान जलकर राख हो गए। बाद में घटना की सूचना पाकर दमकल का एक इंजन मौके पर पहुंचा और दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। शुरुआती तौर पर शार्ट सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। जिस जगह पर यह अग्निकांड हुआ वह रिहायशी और भीड़भाड़ वाला इलाका माना जाता है। इसलिए इस अग्निकांड को लेकर इलाके में थोड़ी देर के लिए अफरातफरी मची रही।

 

घटना के बारे में पीएन मालिया रोड स्थित दालपट्टी मोड़ के निवासी और व्यवसायी सिद्धेश्वर गोराई ने बताया कि गुरुवार दोपहर 1 बजे जब वे घर लौटे और गेट खोला तो देखा कि चारों तरफ आग की लपटें फैल चुकी थी। तीसरी मंजिल पर चारों तरफ धुआं फैल गया था। घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई। दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और घर में लगी आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक घर का लगभग सारा सामान जलकर राख हो चुका था। उन्होंने कहा कि इस अग्निकांड में लगभग ढाई लाख रुपए से ज्यादा की संपत्ति जलकर राख हो गई है।

Leave a Response