रानीगंज में व्यवसायी के ऑफिस से 20 लाख रुपए की चोरी से सनसनी

रानीगंज :- रानीगंज थाना क्षेत्र के जगन्नाथ गार्डन इलाके में रहने वाले व्यवसायी उमेश काजोरिया के आवासीय कार्यालय में दुस्साहसिक चोरी की घटना घटी है। दरअसल चोरों ने उनके आवासीय कार्यालय में धावा बोला और लगभग 20 लख रुपए कैश लेकर फरार हो गए। शुरुआती तौर पर आशंका जताई जा रही है कि चोर छत के रास्ते उनके आवासीय कार्यालय में घुसे थे। खिड़की की ग्रिल काटकर कार्यालय के भीतर घुसे और 20 लाख रुपए की चोरी कर ली। बुधवार सुबह जब चोरी की घटना का खुलासा हुआ तो पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही रानीगंज थाना के आईसी विकास दत्त पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। चोरी की वारदात में शामिल अभियुक्त का सुराग ढूंढने के लिए पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा का फुटेज खंगाल रही है।
घटना के संबंध में व्यवसायी उमेश काजोरिया का कहना है कि हर रोज व्यवसाय से जो कैश इकट्ठा होता है उसे दूसरे दिन बैंक में जमा किया जाता है। उनके ऑफिस लगभग 20 लाख रुपए कैश रखा हुआ था। घर के पिछले हिस्से से चोर छत के रास्ते खिड़की की ग्रिल काटकर उनके ऑफिस में घुसे थे और सारे रुपए लेकर फरार हो गए। उन्होंने कहा कि उनके ऑफिस में सीसीटीवी कैमरा भी लगा है। लेकिन पिछले कुछ समय से कैमरा खराब पड़ा हुआ है। कैमरा सिर्फ सामने के हिस्से में लगा है पीछे कोई कैमरा नहीं लगा था।
वहीं सूचना पाकर रानीगंज चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के निवर्तमान कार्यकारी अध्यक्ष व सचिव मनोज केसरी घटनास्थल पर पहुंचे। मनोज केशरी ने कहा कि जैसे ही चोरी की घटना की सूचना पुलिस को दी गई। रानीगंज थाना के आईसी विकास दत्त खुद पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और इस मामले की जांच पड़ताल की। उन्होंने कहा कि पुलिस से इस मामले में अपेक्षित सहयोग मिल रहा है और उम्मीद है कि जल्दी पुलिस चोरी की गुत्थी को सुलझा लेगी।
बहरहाल शुरुआती जांच के बाद पुलिस का अनुमान है की चोरी की इस वारदात को सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया गया है। क्योंकि पूरी घटना इस बात की ओर इशारा कर रही है कि सम्भवतः चोरों को व्यवसायी उमेश काजोरिया के ऑफिस में इतना ज्यादा कैश होने के बारे में पहले से जानकारी थी। साथ ही उनके ऑफिस का सीसीटीवी कैमरा खराब होना और फिर पिछले हिस्से से छत के जरिए दाखिल होना। इसके बाद खिड़की की ग्रिल काटकर ऑफिस के भीतर घुसकर वारदात को अंजाम देना, इन तमाम पहलुओं की पुलिस गंभीरता से विवेचना कर रही है।