रानीगंज में शत्रुघ्न सिन्हा के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा में गरजे अभिषेक
रानीगंज :- चौथे चरण के तहत अगामी 13 मई को आसनसोल लोकसभा क्षेत्र में मतदान होना है। आसनसोल लोकसभा क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी व अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के समर्थन में शुक्रवार को रानीगंज के राजबाड़ी मैदान में चुनावी सभा आयोजित की गई। जहां मुख्य वक्ता के रूप में पहुंचे तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद अभिषेक बनर्जी ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। एक तरफ जहां उन्होंने राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाई। वहीं दूसरी तरफ केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा पश्चिम बंगाल की उपेक्षा किए जाने एवं विभिन्न सरकारी योजनाओं की राशि से वंचित करने का आरोप लगाया।
लक्ष्मी भंडार बंद करना चाहती है भाजपा
अभिषेक बनर्जी ने सभा के दौरान कूचबिहार की एक भाजपा नेत्री की आवाज का रिकॉर्डिंग सुनाते हुए कहा कि जिस तरह से भाजपा के नेता लक्ष्मी भंडार योजना को बंद करने की धमकी दे रहे हैं। उससे भाजपा का असली चेहरा सामने आ गया है। उन्होंने सवाल पूछा कि क्या भाजपा के केंद्रीय एवं राज्य नेतृत्व की सहमति से भाजपा नेत्री ने लक्ष्मी भंडार योजना को 3 महीने के भीतर बंद करने की बात कही थी। अगर ऐसा नहीं है तो फिर भाजपा के केंद्रीय एवं राज्य नेतृत्व ने अब तक उस नेत्री के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की है। अभिषेक ने आम जनता से आह्वान किया कि जब भाजपा के नेता उनके बीच वोट मांगने जाए तो उनसे सवाल पूछे कि लक्ष्मी भंडार योजना को बंद करने की धमकी देने वाली नेत्री के खिलाफ कब कार्यवाई होगी। इतना ही नहीं अभिषेक ने जोर देकर कहा कि जब तक राज्य में तृणमूल कांग्रेस की सरकार है लक्ष्मी भंडार योजना को बंद करने की बात तो डर उसे कोई ना तो छू सकता है ना ही आंख दिखा सकता है। उन्होंने आसनसोल लोकसभा क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा को रिकॉर्ड वोटो से जीताने की अपील करते हुए कहा कि जनता 13 मई को भाजपा को उचित जवाब देगी।
झूठी हैं मोदी की गारंटी
तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी निशाने पर लिया और कहा कि प्रधानमंत्री सिर्फ झूठी गारंटी देते हैं। उनकी एक भी गारंटी पूरी नहीं होती। जबकि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जो भी वादा करती है उसे पूरा करके दिखाती है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने मनरेगा व आवास योजना समेत कई योजनाओं की राशि रोककर रखी है। उन्होंने केंद्र सरकार से इस मुद्दे पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की थी। शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य में तीन-तीन जगह पर चुनावी सभा की है। लेकिन कहीं भी उन्होंने इन बातों का जिक्र नहीं किया।
बाबुल सुप्रियो के बहाने भाजपा पर निशाना
सभा को संबोधित करते हुए तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने राज्य सरकार के मंत्री एवं आसनसोल के पूर्व सांसद बाबुल सुप्रियो के बहाने भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से लेकर 2022 तक आसनसोल लोकसभा क्षेत्र से बाबुल सुप्रियो भाजपा के सांसद थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आसनसोल में जाकर अच्छे दिन लाने का वादा किया था। लेकिन बाबुल सुप्रियो ने वर्ष 2022 में मोदी की गारंटी से निराश होकर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए थे और अभी राज्य सरकार में मंत्री हैं। उन्होंने भाजपा से सवाल किया कि अब तक भाजपा सरकार ने आसनसोल के विकास के लिए क्या किया है। इसके साथ ही अभिषेक ने कहा कि वर्ष 2022 के अप्रैल महीने में शत्रुघ्न सिन्हा आसनसोल के सांसद निर्वाचित हुए और सिर्फ दो वर्षों में ही उन्होंने विकास के अनेकों कार्य किए हैं। इसी से फर्क समझ में आता है कि भाजपा सिर्फ झूठे वादे करती है और तृणमूल कांग्रेस विकास करने में भरोसा रखती है।
भाजपा प्रत्याशी एसएस अहलूवालिया को भी लिया निशाने पर
आसनसोल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी एसएस अहलूवालिया पर हमला बोलते हुए तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कहा कि अहलूवालिया पहले दार्जिलिंग से सांसद बने थे। फिर वहां से उन्हें धक्का देकर बर्दवान- दुर्गापुर लोकसभा क्षेत्र में भेजा गया वहां भी 5 साल सांसद रहे। लेकिन जनता के बीच कहीं नजर नहीं आये। किसी विधानसभा क्षेत्र में लोगों के बीच समय नहीं दिया। अब उन्हें धक्का देकर आसनसोल भेजा गया है। इस बार लोकसभा चुनाव में यहां की जनता पश्चिम बंगाल के विरोधियों की विदाई करेगी।
सभा के दौरान राज्य के श्रम व कानून मंत्री मलय घटक, पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष व पांडेश्वर के विधायक नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती, आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय, डिप्टी मेयर अभिजीत घटक, रानीगंज के विधायक व एडीडीए के चेयरमैन तापस बनर्जी, जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह, राज्य सचिव वी शिवदासन दासु, उज्ज्वल चटर्जी, पूर्व विधायक विश्वनाथ पाड़ियाल, रानीगंज टाउन के अध्यक्ष रूपेश यादव समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।