रानीगंज में संदेहास्पद परिस्थितियों में सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत

5 साल पहले पति की मौत हुई थी, अब कैसे होगी 3 बच्चों की परवरिश
रानीगंज :- रानीगंज थाना क्षेत्र के स्कूल मोड़ इलाके से संदेहास्पद परिस्थितियों में घायल अवस्था में बरामद की गई एक महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान 32 वर्षीय पार्वती शर्मा के रूप में हुई हैं और रानीगंज के ही कॉलेज पाड़ा की रहने वाली थी।
मृतका के परिजनों ने बताया कि पार्वती शर्मा के पति की लगभग 5 साल पहले मौत हो चुकी हैं। उसके 3 बच्चे हैं, इनमें 2 बेटियां और एक बेटा शामिल है। पार्वती खुद दूसरों के घरों में काम करती थी और बच्चों का पेट पालती थी। परिजनों ने बताया कि पार्वती हर रोज सुबह 8 बजे काम पर जाती थी और दोपहर 1 बजे भोजन करने के लिए घर आती थी। शुक्रवार दोपहर फोन पर उन्हें जानकारी दी गई कि पार्वती को घायल अवस्था में रानीगंज ब्लॉक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। मृतका के देवर विकास शर्मा ने कहा कि सूचना मिलते ही परिवार के लोग तुरंत स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचे। उस वक्त तक उसकी भाभी पार्वती शर्मा जीवित थी। गंभीर हालत को देखते हुए उसे स्वास्थ्य केंद्र से दूसरे अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस मांगा गया। लेकिन एंबुलेंस उपलब्ध नहीं हो सका। इस बीच स्वास्थ्य केंद्र में पार्वती को इंजेक्शन लगाया गया। इसके थोड़ी देर पश्चात उसकी मौत हो गई।
परिजनों ने कहा कि खोजबीन करने के बाद उन्हें पता चला कि स्कूल पाड़ा इलाके में स्कूटी ने उसे धक्का मार दिया था। जिसके बाद उसे टोटो से स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। इसके बाद उन्हें फोन पर घटना के बारे में जानकारी दी गई। परिजनों ने सवाल उठाया कि स्कूल पाड़ा काफी भीड़भाड़ वाला इलाका है और वहां ट्रैफिक पुलिस व सीपीवीएफ कर्मी तैनात रहते हैं। वहां आसपास सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। इसलिए इस घटना की सच्चाई सामने आनी चाहिए। परिवार के सामने सबसे बड़ी चिंता यह है की 5 साल पहले पार्वती शर्मा ने अपने पति को खो दिया था और अब वह खुद इस दुनिया में नहीं रही। ऐसे में उसके तीन बच्चों की परवरिश कैसे होगी।