रानीगंज में सड़क दुर्घटना में बाइक सवार व्यक्ति की मौत
रानीगंज :- रानीगंज थाना के आमरासोता पुलिस फाड़ी क्षेत्र मंगलवार के पास नेशनल हाईवे-19 पर सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान 45 वर्षीय मोहम्मद जमालुद्दीन के रूप में हुई हैं और वह आसनसोल के पक्का बाजार इलाके का रहने वाला था।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार दोपहर मोहम्मद जमालुद्दीन बाइक पर सवार होकर मंगलपुर के पास से गुजर रहा था। उसी समय एक तेज रफ्तार वाहन ने उसे अपने चपेट में ले लिया। जिसके कारण घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। जबकि वाहन लेकर ड्राइवर फरार हो गया। इस दुर्घटना को लेकर लोगों की भीड़ जमा हो गई और घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया। साथ ही पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों से संपर्क कर उन्हें घटना के बारे में जानकारी दी गई। पुलिस अब इस दुर्घटना में शामिल ट्रक की तलाश में जुटी हैं।