रानीगंज में सनातनी सेना ने किया जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण
रानीगंज :- रानीगंज के अंजना सिनेमा हॉल के निकट सुकांत पल्ली में सोमवार को सनातनी सेना के तरफ से कंबल वितरण किया गया। पूर्व मेयर एवं भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने लगभग 200 जरूरतमंदों को कंबल प्रदान किया। इस मौके पर संजय यादव, संतोष मुखर्जी व विक्की कालिंदी समेत सनातनी सेवा के अन्य सदस्य उपस्थित थे।
भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने आसनसोल उत्सव में फॉसिल्स बैंड की प्रस्तुति के दौरान हुई भगदड़ की घटना को लेकर तृणमूल कांग्रेस की सरकार एवं पुलिस प्रशासन पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जानबूझकर आम लोगों को मारने की कोशिश की गई है। ज्यादा टिकट बेचकर रुपए कमाने के चक्कर में आम लोगों की जान से खिलवाड़ किया गया है। उन्होंने सवाल उठाया कि अब क्यों राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन चुप है। आयोजकों के खिलाफ एफआईआर और कोई कार्रवाई क्यों नहीं हो रही हैं। आसनसोल उत्सव में जिस तरह की अव्यवस्था थी उसे लेकर भगदड़ मचना स्वाभाविक था। उन्होंने पिछले वर्ष आसनसोल में कंबल वितरण के दौरान हुई भगदड़ की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि कंबल कांड को लेकर जिस प्रकार से तृणमूल सरकार और पुलिस प्रशासन ने अति सक्रियता दिखाई थी। अब आसनसोल उत्सव में भगदड़ की घटना को लेकर सरकार और पुलिस प्रशासन चुप क्यों है।
इसके साथ ही भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने शिक्षक नियुक्ति, राशन वितरण घोटाले को लेकर तृणमूल सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि राज्य में हर जगह चोरी हो रही हैं। सरकार में बैठे जिन लोगों को आम जनता खासकर गरीबों व मेहनतकस मजदूरों के बारे में सोचना चाहिए वे ऐसा कर रहे हैं।