रानीगंज में हिट एंड रन कानून के खिलाफ ट्रक ड्राइवरों ने नेशनल हाईवे जाम किया

रानीगंज :- भारतीय न्याय संहिता में हिट एंड रन पर नए दंडात्मक कानून के एक प्रावधान के खिलाफ देशभर के ट्रक ड्राइवर्स का विरोध प्रदर्शन दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी रहा। इस बीच ट्रक ड्राइवरों के आंदोलन की आंच रानीगंज तक पहुंच गई है। मंगलवार की शाम रानीगंज के बांसड़ा मोड़ के पास बड़ी संख्या में ट्रक ड्राइवर सड़क पर उतरे और नेशनल हाईवे-19 जाम कर दिया।
ट्रक ड्राइवरों ने नेशनल हाईवे जाम कर प्रदर्शन किया तथा हिट एंड रन मामले में केंद्र सरकार के तरफ से किए गए नए प्रावधान को अविलंब वापस लेने की मांग की। ट्रक ड्राइवर ने एक तरफ जहां केंद्र की भाजपा सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। वहीं बीच सड़क पर लेट गए और नए कानून को वापस लेने की मांग की। प्रदर्शन कर रहे ट्रक ड्राइवर विजय यादव ने तर्क दिया कि हादसे के बाद अगर वे मौके से भागते हैं तो उन्हें नए कानून के तहत सख्त सजा मिलेगी, वहीं अगर वे रुकते हैं तो मौके पर मौजूद भीड़ उन पर हमला कर सकती है। ड्राइवरों के लिए आगे कुआं और पीछे खाई वाली स्थिति हो गई हैं।
ट्रक ड्राइवरों के अवरोध और प्रदर्शन की वजह से अति व्यस्त नेशनल हाईवे पर यातायात पूरी तरह से ठप हो गया। देखते ही देखते छोटे बड़े वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना पाकर रानीगंज के ट्रैफिक प्रभारी चित्ततोष मंडल मौके पर पहुंचे। पुलिसकर्मियों ने ट्रक ड्राइवर को समझा बुझाकर नेशनल हाईवे से अवरोध हटाया। इसके बाद वाहनों की आवाजाही सामान्य हुई।
यहां बता देना जरूरी है कि भारतीय न्याय संहिता में ‘हिट-एंड-रन’ को लेकर किए गए प्रावधान से ट्रक ड्राइवरों में नाराजगी है। इस वजह से देश भर में ड्राइवर प्रदर्शन कर रहे हैं। हिट एंड रन मामले में ड्राइवर के लिए 10 साल की सजा का प्रावधान और 7 लाख रुपये के जुमाने के प्रावधान किए गए हैं। ड्राइवरों ने इसे काला कानून बताया है।
वहीं देशभर में चल रहे ट्रक ड्राइवरों के आंदोलन के कारण आवश्यक चीजों की सप्लाई पर इसका बड़ा असर पड़ना शुरू हो गया है। खासकर ट्रक-टैंकरों की हड़ताल के आगे जारी रहने की संभावना के चलते अब लोगों को पेट्रोल-डीजल की किल्लत होने का डर सता रहा है।