रानीगंज में 20 जगहों पर लगा दुआरे सरकार कैम्प, बोरों चेयरमैन ने किया निरीक्षण

रानीगंज :- राज्य में एक बार फिर ‘दुआरे सरकार’ कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है। आसनसोल नगर निगम के रानीगंज 2 नंबर बोरों के अंतर्गत शुक्रवार को दुआरे सरकार कैंप लगाए गए। दो नंबर बोरों के अंतर्गत 11 वार्ड आते हैं और अलग-अलग 20 जगह पर कैंप लगाए गए। आगामी 7 सितंबर को फिर कैम्प लगेगा। बोरों चेयरमैन मुज्जमिल हुसैन शहजादा ने दुआरे सरकार कैंपो का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कैंपों में पहुंचे लोगों से बातचीत की और राज्य सरकार के तरफ से दुआरे सरकार के तहत उपलब्ध कराई जा रही परीसेवा के बारे में जानकारी दी। साथ ही यह भी सुनिश्चित करने का प्रयास किया कि कैंप में आवेदन फॉर्म भरने और जमा करने में किसी को असुविधा ना हो।
इस बारे में जानकारी देते हुए दो नंबर बोरों के चेयरमैन मुज्जमिल हुसैन शहजादा ने बताया कि अब दुआरे सरकार कैंप से कुल 35 सरकारी सेवाएं व सुविधाएं मिलेंगी। यह पहली बार है कि ‘दुआरे सरकार’ शिविर में प्रवासी श्रमिकों के पंजीकरण और वृद्धावस्था पेंशन की योजना को भी शामिल किया गया है। इस शिविर में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग के विशेष पोर्टल पर नामांकन किया जा सकता है। इसके अलावा बुनकर और हस्तशिल्पी भी सरकारी सुविधाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इसके अलावा शिविर में खाद्य साथी, स्वास्थ्य साथी, लक्ष्मी भंडार, शिक्षाश्री, युवाश्री, रूपश्री, मेधाश्री समेत कई सरकारी परियोजनाएं शामिल हैं। वहीं 18 से 30 सितंबर तक आवेदकों को प्रमाण पत्र और जरूरी दस्तावेज सौंपे जायेंगे। अवकाश एवं रविवार को शिविर नहीं लगेगा।