Follow

Subscribe to notifications

Sponsored

latest posts

Recent Posts

पश्चिम बंगाल

रानीगंज में CMSI ने पूर्व MP दिवंगत बासुदेव आचार्य की याद में जुलूस निकाला 

 

रानीगंज :- वामपंथी श्रमिक संगठन सीटू अनुमोदित कोलियरी मजदूर सभा ऑफ इंडिया (सीएमएसआई) के तरफ से दिवंगत पूर्व सांसद वासुदेव आचार्य की याद में शोक जुलूस निकाला गया। मंगलवार को यह जुलूस शिशुबगान मोड़ से शुरू हुआ, जिसमें काफी संख्या में माकपा नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए। रानीगंज थाना, सीआर रोड, नेताजी मूर्ति से एनएसबी रोड होते हुए यह जुलूस पुनः

शिशुबगान मोड़ के पास जाकर समाप्त हुआ। माकपा नेताओं ने पूर्व सांसद दिवंगत बासुदेव आचार्य को भावभीनी श्रद्धांजलि दी और उनके निधन पर गहरा दुख जताया। इस अवसर पर पूर्व विधायक रुनु दत्त, अनूप मित्रा, सुनील खण्डेलवाल समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

गौरतलब है कि बांकुड़ा लोकसभा सीट से 9 बार सांसद रहे वरिष्ठ माकपा नेता बासुदेव आचार्य का हैदराबाद में निधन हो गया था। वासुदेव लंबे समय तक सीपीएम केंद्रीय कमेटी और राज्य कमेटी के सदस्य थे।

 

पूर्व सांसद व सीटू के जिला महासचिव वंश गोपाल चौधरी ने कहा कि कॉमरेड वासुदेव आचार्य के निधन पर आसनसोल व दुर्गापुर समेत पश्चिम बर्दवान जिले के विभिन्न कारखानों व ईसीएल की कोलियरियों में श्रमिकों द्वारा शोक पालन किया गया है। उन्होंने कहा कि वासुदेव आचार्य लोकसभा में श्रमिक आंदोलन का प्रमुख चेहरा थे। दुर्गापुर स्टील प्लांट, इस्को स्टील प्लांट व चितरंजन रेल इंजन कारखाना समेत कई कारखाने के आधुनिकीकरण के लिए उन्होंने संसद में आवाज उठाई थी। वासुदेव आचार्य रेलवे कर्मचारी आंदोलन के नेताओं में से एक थे और संसद की रेलवे स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन थे।

Leave a Response

Advertise with Public Times

X