रानीगंज में NH-19 पर ऑयल टैंकर में लगी भीषण आग, यातायात बाधित

रानीगंज :- रानीगंज थाना क्षेत्र के मंगलपुर के पास नेशनल हाईवे-19 के ओवर ब्रिज पर एक ऑयल टैंकर में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते बीच सड़क पर ऑयल टैंकर धूं-धूं कर जल उठा। इस घटना को लेकर इलाके में अफरा तफरी मच गई और अति व्यस्त नेशनल हाईवे पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई। घटना की सूचना मिलते ही रानीगंज से दमकल के दो इंजन घटनास्थल पर पहुंचे और दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। राहत की बात यह रही कि इस अग्निकांड में कोई हताहत नहीं हुआ। टैंकर तेल से भरा हुआ था ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि आग लगने की वजह से अगर टैंकर में ब्लास्ट होता तो बड़ी दुर्घटना घट सकती थी।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार दोपहर ऑयल टैंकर दुर्गापुर से आसनसोल की तरफ जा रहा था। इस बीच जैसे ही टैंकर मंगलपुर ओवरब्रिज पर पहुंच उसमें अचानक आग लग गई। ड्राइवर और खलासी ने खतरे को पहले ही बाप लिया और टैंकर को रोड पर खड़ा करके सुरक्षित केबिन से बाहर निकल आए। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और ऑयल टैंकर का केबिन आग की लपटों से घिर गया। आगे कितनी भयानक थी इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पूरा आसमान काले धुएं के गुबार से भर गया था और टैंकर के केबिन से उठ रही आग की लपटें काफी दूर से ही दिखाई पड़ रही थी। घटना की सूचना मिलते ही पहले पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा एहतियात के तौर पर नेशनल हाईवे को वन- वे कर दिया गया। जिसके कारण नेशनल हाईवे के एक लेन पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई।
घटनास्थल पर पहुंचे रानीगंज दमकल विभाग के प्रभारी फैयाज अहमद खान ने कहा कि दमकल के दो इंजनों ने घटनास्थल पर पहुंचकर टैंकर में लगी आग पर काबू पाया है। फिलहाल स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि टैंकर में आग कैसे लगी इसके कारणों की जांच की जा रही है।