Follow

Subscribe to notifications

Sponsored

latest posts

Recent Posts

सामाजिक जागरूकता

रानीगंज में Shyam Sel & Power Limited के तरफ से नवनिर्मित कम्युनिटी हॉल का उद्घाटन 

रानीगंज :- आसनसोल नगर निगम के 35 नंबर वार्ड अंतर्गत मंगलपुर इलाके में श्याम सेल एंड पावर लिमिटेड के तरफ से नवनिर्मित कम्युनिटी हॉल का उद्घाटन किया गया। शनिवार को नगर निगम के दो नंबर बोरो के चेयरमैन मुजम्मिल हुसैन शहजादा श्याम सेल एंड पावर लिमिटेड के डायरेक्टर सुमित चक्रवर्ती ने संयुक्त रूप से फीता काटकर कम्युनिटी हॉल का उद्घाटन किया। श्याम मेटलिक्स के आर्थिक सहयोग से कम्युनिटी हॉल का निर्माण किया गया है और इस पर लगभग 15 लाख रुपए खर्च हुए हैं। इस अवसर पर श्याम सेल के जीएम जीएस नायडू, मंगलपुर यूनिट के एजीएम (कमर्शियल) उज्जवल चटर्जी, पार्षद अख्तरी खातून व पंचायत सदस्य निर्मल पाल विशेष रूप से उपस्थित थे।

 

बोरो चेयरमैन मुज्जमिल हुसैन शहजादा ने श्याम सेल द्वारा कम्युनिटी हॉल का निर्माण किए जाने पर खुशी जताते हुए कहा कि ये कंपनी सराहनीय कार्य कर रही हैं।

इस मौके पर श्याम सेल के डायरेक्टर सुमित चक्रवर्ती ने कहा कि रानीगंज के मंगलपुर औद्योगिक क्षेत्र में श्याम सेल एंड पावर लिमिटेड का कारखाना लगभग पिछले 24 से 25 वर्षों से संचालित हो रहा है। श्याम सेल एंड पावर लिमिटेड के चेयरमैन महावीर प्रसाद अग्रवाल हमेशा कहते हैं कि हमलोग सिर्फ कारखाना चलाने और व्यवसाय करने नहीं आए हैं। बल्कि हमलोग कारखाना चलाने के साथ-साथ इस बात पर भी जोर देते हैं कि आसपास के गांव का भी विकास हो तथा स्थानीय लोगों के साथ खड़े रहे। मंगलपुर से लेकर जामुड़िया, उड़ीसा और मध्यप्रदेश में श्याम सेल के जितने भी प्लांट है सभी जगह प्रयास करते हैं कि अपने समर्थ के अनुसार कारखाने के आसपास के इलाकों का विकास करें। साथ ही स्थानीय लोगों के साथ खड़े रहे। कारपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व हमारी प्राथमिकताओं में शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इस इलाके में पहले लाइटिंग का कार्य हुआ है और अब कम्युनिटी हॉल का निर्माण किया गया है। यह कम्युनिटी हॉल इलाके के लोगों के लिए उपयोगी होगा और वह किसी भी प्रकार का अनुष्ठान यहां आयोजित कर पाएंगे। आने वाले दिनों में भी श्याम सेल प्रबंधन अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करता रहेगा।

Leave a Response