Follow

Subscribe to notifications

Sponsored

latest posts

Recent Posts

सामाजिक जागरूकता

रानीगंज रेफरी एसोसिएशन के तरफ से 4 जिलों के नए एवं पुराने रेफरी को लेकर रिफ्रेशर कोर्स और सेमिनार का आयोजन

रानीगंज :- रानीगंज रेफरी एसोसिएशन के तरफ से नए एवं पुराने रेफरी को लेकर रिफ्रेशर कोर्स और सेमिनार का आयोजन किया गया। रविवार को रानीगंज के सियारसोल राज हाई स्कूल में आयोजित इस रिफ्रेशर कोर्स एवं सेमिनार में सिर्फ पश्चिम बर्दवान ही नहीं बल्कि बांकुड़ा, नदिया और मुर्शिदाबाद जिले से लगभग 80 रेफरी शामिल हुए। कोलकाता से आए राष्ट्रीय स्तर के रेफरी एवं प्रशिक्षकों ने सेमिनार के दौरान क्लास लिया और फुटबॉल समेत अन्य खेलों में रेफरी की भूमिका से जुड़ी तकनीकी जानकारियां दी गई। इस दौरान सात नई महिला रेफरी को भी प्रशिक्षण दिया गया।

इस बारे में रानीगंज रेफरी एसोसिएशन के सचिव शशांक शेखर कांजीलाल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने के लिए जिस तरह खिलाड़ी कई स्तरों से गुजरते हैं उसी तरह रेफरी भी अलग-अलग चरणों को पार कर वहां तक पहुंचते हैं। एक रेफरी भी खिलाड़ियों की तरह मैदान पर दौड़ता है। साथ ही उसे खिलाड़ियों पर भी पैनी नजर रखनी होती है। ऐसे में रेफरी को शारीरिक रूप से फिट होने के साथ-साथ मानसिक रूप से मजबूत होना होता है। रेफरी का काम मैच को सही से करवाने का होता है। क्रिकेट के अंपायरों की तरह ही रेफरी का फैसला अंतिम होता है। इस अवसर पर आसनसोल महकमा फुटबॉल संस्था के सचिव सुखेंदु बनर्जी और सियारसोल राज हाई स्कूल के प्रधान शिक्षक तापस चटर्जी भी उपस्थित थे।

Leave a Response