Follow

Subscribe to notifications

Sponsored

latest posts

Recent Posts

शिक्षा

रानीगंज लायंस डीएवी पब्लिक स्कूल के टॉपर विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित 

 

रानीगंज :- रानीगंज लायंस डीएवी पब्लिक स्कूल के तरफ से मंगलवार की शाम सम्मान समारोह इंस्पिरेशन-2023 का आयोजन किया गया। लायंस क्लब के सभागार में आयोजित इस समारोह के दौरान रलायंस डीएवी पब्लिक स्कूल के टॉपरों को सम्मानित किया गया। कुल मिलाकर यहां 53 मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं एडीडीए के चेयरमैन तापस बनर्जी ने टॉपर विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र व ट्राफी देकर सम्मानित किया। जबकि उनके अभिभावकों को पौधे भेंट किए गए।

 

स्वागत भाषण देते हुए लायंस डीएवी पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल मंदिरा दे ने कहा की जिन मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया जा रहा है उन्होंने अपनी प्रतिभा से न सिर्फ स्कूल बल्कि इस पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि यह स्कूल प्रतिभाओं को निखारने के साथ ही उनका सम्मान भी करता है जिससे कि छात्र-छात्राओं का उत्साह बड़े तथा भविष्य में उन्हें और अच्छा करने की प्रेरणा मिले।

 

वही विधायक तापस बनर्जी ने कहा कि डीएवी की गिनती देश के अत्यंत प्रतिष्ठित शैक्षणिक प्रतिष्ठानों में होती है। समारोह में जींस टॉपर विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया उन्हें उनकी कामयाबी के लिए बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विधायक तापस बनर्जी ने कहा कि इन टॉपर विद्यार्थियों ने अपने स्कूल के साथ ही शहर एवं राज्य का नाम भी रोशन किया है।

 

इस अवसर पर लायंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ एसके बासु, शुशील गनेरीवाल, डॉ अब्दुल कयूम, लायंस क्लब आफ रानीगंज के अध्यक्ष दिलीप सिंह व सचिव वर्षा लोयलका समेत स्कूल के तमाम शिक्षक शिक्षिकाएं भी उपस्थित थे।

Leave a Response