रानीगंज लायंस डीएवी पब्लिक स्कूल में मनाई गई रविंद्र जयंती

रानीगंज :- आसनसोल शिल्पांचल के साथ-साथ रानीगंज में भी बुधवार को कवि गुरु रविंद्र नाथ टैगोर की जयंती मनाई गई। रविंद्र जयंती पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए।
जानकारी के अनुसार, रानीगंज के लायंस डीएवी पब्लिक स्कूल में कवि गुरु रविंद्र नाथ टैगोर की जयंती धूमधाम से मनाई गई। स्कूल की प्रिंसिपल मंदिरा दे समेत तमाम शिक्षकों ने कवि गुरु रवींद्रनाथ टैगोर की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में स्कूल के छात्र-छात्राएं एवं उनके अभिभावक भी मौजूद थे। छात्रों ने रविंद्र नाथ टैगोर द्वारा रचित कविता एवं नाटकों का शानदार तरीके से मंचन किया। साथ ही उनकी जीवनी पर प्रकाश डाली। लायंस डीएवी पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल मंदिरा दे ने कहा कि रविंद्र नाथ टैगोर भारत के दूसरे ऐसी शख्सियत थे जिन्होंने विश्व धर्म संसद को संबोधित किया था। उनकी लोकप्रिय काव्य रचना गीतांजलि के लिए उन्हें वर्ष 1913 में साहित्य के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार से नवाजा गया था। आज हम इस महान विभूति को याद कर स्वयं को ग्वारवांवित महसूस कर रहे हैं।
स्कूल में रविंद्र जयंती के साथ-साथ एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्कूल की प्रिंसिपल मंदिरा दे ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से छात्र-छात्राओं में उत्साह बढ़ता है और वे कर्तव्य निष्ठ बनते हैं। कार्यक्रम में निर्वाचित हेड बॉय, हेड गर्ल और विभिन्न विभागों के कैप्टन, हाउस कैप्टन और प्रशासक को बैच सौंप गए। ये सभी अपने विभिन्न दायित्व का पालन करते हुए स्कूल के विद्यार्थियों को नई दिशा देंगे। छात्रों में जिम्मेदारी एवं प्रशासनिक के समेत कई गुण विकसित होंगे।