
रानीगंज विधानसभा मंडल-2 के बूथ स्तर के भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक
रानीगंज :- आगामी 13 मई को होने वाले आसनसोल लोकसभा सीट के चुनाव के लिए भाजपा ने भले ही अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की है। लेकिन विभिन्न माध्यमों से भाजपा का प्रचार चल रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को रानीगंज विधानसभा मंडल-2 के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को लेकर बैठक की गई। इस बैठक में पूर्व मेयर एवं भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी, मंडल अध्यक्ष आनंद गोप, जिला उपाध्यक्ष डॉ बिजन मुखर्जी, महासचिव रामानंद पाठक, विधानसभा के संयोजक जयंत मिश्रा व मंडल के संयोजक इंद्रजीत सिंह समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
इस बैठक में भाजपा नेताओं ने बूथ स्तर पर पार्टी के संगठन को मजबूत बनाने तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार की 10 वर्षों की उपलब्धियों को जनता के बीच ले जाने का आह्वान किया। भाजपा नेताओं ने कहा कि भले ही अभी पार्टी के उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं हुई हैं लेकिन प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़नी हैं।