रानीगंज समेत पूरे शिल्पांचल में रही श्री कृष्ण जन्माष्टमी की धूम

रानीगंज :- देशभर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है एक तरफ जहां मंदिरों में भगवान श्री कृष्णा कि पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की जा रही है वहीं दूसरी तरफ बच्चे भी कन्हैया की ड्रेस एवं वेशभूषा धारण कर उनकी भक्ति में लीन नजर आए। आसनसोल, दुर्गापुर, रानीगंज समेत पूरे शिल्पांचल में श्री कृष्ण जन्माष्टमी की धूम मची हुई है और चारों तरफ विशेष पूजा पाठ का आयोजन किया जा रहा है। जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर भक्तों ने उपवास भी रखा और भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना की।
गौरतलब है कि कृष्ण जन्माष्टमी हिंदूओं का एक प्रमुख त्योहार है। जिसे कृष्ण जन्माष्टमी, गोकुलाष्टमी, कृष्णाष्टमी या श्रीजयंती के रूप में भी जाना जाता है। इस बार जन्माष्टमी 6 और 7 सितंबर को मनाया जाएगा। इस दिन विष्णु के आठवें अवतार, भगवान कृष्ण पैदा हुए थे। भगवान कृष्ण के भक्त इस दिन उनकी पूजा करने और उनका आशीर्वाद लेने के लिए मंदिरों में आते हैं। वैदिक कालक्रम के मुताबिक इस वर्ष भगवान कृष्ण का 5250वां जन्मदिन मनाया जाएगा। सबसे बड़ा जन्माष्टमी उत्सव मथुरा, वृन्दावन और द्वारका में आयोजित किया जाता है। माना जाता है कि भगवान कृष्ण का जन्म यहीं हुआ था और उन्होंने अपने बड़े होने के वर्ष यहीं बिताए थे।