रानीगंज से 9 एमएम पिस्तौल और कारतूस समेत ओडिसा के 5 अभियुक्त गिरफ्तार
रानीगंज :- रानीगंज थाना के आमरासोता फाड़ी की पुलिस ने अलग-अलग 3 मामलों में 9 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एक तरफ जहां ओडिशा के 5 लोगों को 9 एमएम पिस्तौल और 3 राउंड कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। वहीं दूसरी तरफ टोटो की बैटरी चोरी करने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
सूत्रों के अनुसार, आमरासोता पुलिस फाड़ी के प्रभारी आईसी रवीन्द्रनाथ दोलुई के नेतृत्व में पुलिस टीम बाँसड़ा मोड़ के पास रात्रि गश्त कर रहे थी। तभी संदेह होने पर पुलिस ने पांच संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया। तलाशी के दौरान गिरफ्तार लोगों के पास से एक अत्याधुनिक 9 एमएम पिस्तौल, तीन राउंड ताजा कारतूस, एक जीप व एक कार और धारदार हथियार सहित कई सामान बरामद किए गए। सभी ओडिशा के निवासी बताये जा रहे हैं। ओडिशा के गंजाम जिले के निवासी मनोज कुमार बड़जात्या, संभलपुर के निवासी निसाकर डाकुआ, मिथुन स्वैन, बलराम भोला और सुकान्त कुमार स्वैन को गिरफ्तार किया। पुलिस ने गिरफ्तार लोगों को आसनसोल अदालत में पेश किया और उन्हें हिरासत में लेने का अनुरोध किया। अदालत ने पांचो अभियुक्त की जमानत याचिका खारिज कर 10 दिनों के पुलिस रिमांड पर भेजने का आदेश दिया।
वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने चोरी की गुत्थी सुलझाने में सफलता हासिल की है। बताया जाता हैं कि गत 11 अप्रैल को रानीगंज के सियारसोल गांव से एक घर से अलग-अलग 4 टोटो की बैटरी चोरी हो गई थी। चोरी की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की। आखिरकार पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने विजय केवड़ा, टोटन बाद्यकर और सूरज पांडेय को गिरफ्तार किया। पुलिस ने चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार अभियुक्तों को आसनसोल जिला न्यायालय के समक्ष पेश किया। जहां न्यायाधीश ने आगे की पूछताछ के लिए उन्हें पुलिस हिरासत में भेजने की याचिका मंजूर कर ली। वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने एक अन्य आपराधिक मामले में मुर्शिदाबाद के सागरदिघी से मोहम्मद अली जिन्ना नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।