रानीगंज हिंदी गर्ल्स जूनियर हाई स्कूल में नवनिर्मित शौचालय व पेयजल सुविधा का उद्घाटन
रानीगंज :- रोटरी क्लब ऑफ रानीगंज के तरफ से रानीगंज हिंदी गर्ल्स जूनियर हाई स्कूल में शौचालय का निर्माण करने के साथ ही पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। बुधवार की शाम रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक और एडीडीए के चेयरमैन तापस बनर्जी ने गर्ल्स स्कूल में नवनिर्मित शौचालय एवं पेयजल सुविधा का उद्घाटन किया। इस मौके पर रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर निलेश कुमार अग्रवाल और स्कूल इंस्पेक्टर शुभोभन कोनार विशेष रूप से उपस्थित थे। विधायक तापस बनर्जी ने रोटरी क्लब के इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि स्कूल में शौचालय निर्माण और वाटर कूलर उपलब्ध कराने से छात्राओं को सुविधा होगी।
रोटरी क्लब के अध्यक्ष स्मिथ झुनझुनवाला ने कहा कि रोटरी क्लब के तरफ से रानीगंज हिंदी गर्ल्स जूनियर हाई स्कूल में विभिन्न प्रकार की सुविधा उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जा रहा है। जिससे कि स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं को किसी तरह की समस्याओं का सामना नहीं करना पड़े। स्कूल की छात्राओं के लिए वोकेशनल ट्रेनिंग की भी व्यवस्था की गई है। उन्हें सिलाई से लेकर ब्यूटीशियन समेत अन्य कोर्स करवाए जा रहे हैं जिससे कि छात्राएं अच्छी शिक्षा ग्रहण करने के साथ-साथ आत्मनिर्भर बन सके।
वही इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष ज्योति साव ने कहा कि रोटरी क्लब के साथ मिलकर इनर व्हील क्लब कार्य कर रहा है और रानीगंज हिंदी गर्ल्स हाई स्कूल को अडॉप्ट किया गया है। स्कूल की छात्राओं के लिए सिलाई ब्यूटीशियन के प्रशिक्षण के साथ ही कोचिंग की व्यवस्था की गई है। जहां बेहद कम शुल्क पर उन्हें कोचिंग प्रदान की जाती है। इसका मुख्य उद्देश्य यह है कि जो छात्राएं आर्थिक रूप से कमजोर है वह भी अच्छी शिक्षा ग्रहण कर सके। आने वाले दिनों में भी इस स्कूल की छात्राओं की जरूरत को ध्यान में रखकर जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जाएगा।
इस अवसर पर रोटरी क्लब के सचिव ऋषि तोडानी, डॉ राजेश गुप्ता, प्रदीप बाजोरिया, विशाल सराफ, सुरेंद्र झुनझुनवाला, जयप्रकाश साव, सुरेश क्याल, विनय मेहता और इनर व्हील क्लब से जया सोंथालिया, नेहा अंबानी, श्वेता बर्नवाल, जिगना मेहता और श्वेता केजरीवाल समेत अन्य सदस्य उपस्थित थी।