रानीगंज हेड पोस्ट ऑफिस से 1 करोड़ 18 लाख रुपए गबन के आरोप में हेड पोस्टमास्टर और कोषाध्यक्ष गिरफ्तार

रानीगंज :- रानीगंज हेड पोस्ट ऑफिस में एक बार फिर एक करोड़ से ज्यादा रुपए गबन का मामला सामने आया है। दरअसल एक करोड़ से ज्यादा रुपए गबन करने के आरोप में पुलिस ने रानीगंज हेड पोस्ट ऑफिस के पोस्ट मास्टर और कोषाध्यक्ष को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए हेड पोस्ट मास्टर का नाम शेख फिरोजुद्दीन और कोषाध्यक्ष का नाम सुब्रत मुखर्जी है। दोनों के विरुद्ध लगभग 1 करोड़ 18 लाख रुपए गबन करने का आरोप है। शेख फिरोजुद्दीन हुगली जिले के धनियाखाली का रहने वाला है। जबकि सुब्रत मुखर्जी रानीगंज के ही सियारसोल इलाके का निवासी है।
बताया जाता है कि इंस्पेक्टर आफ पोस्ट सीमा कुमारी ने पोस्ट मास्टर और कोषाध्यक्ष के खिलाफ रानीगंज थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। रानीगंज हेड पोस्ट ऑफिस से इतनी बड़ी राशि गबन किए जाने का मामला सामने आते ही डाक विभाग के आला अधिकारियों के होश उड़ गए। डाक विभाग के तरफ से इस मामले की विभागीय जांच शुरू की गई। बताया जाता है कि शुरुआती जांच में रुपए गबन करने के मामले में हेड पोस्ट मास्टर और कोषाध्यक्ष की संलिप्तता उजागर हुई थी। इसके बाद पुलिस ने इस मामले की छानबीन शुरू की। आखिरकार पुलिस ने पोस्ट मास्टर और कोषाध्यक्ष को गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को दोनों की पेशी आसनसोल जिला अदालत में की गई। जहां से उनकी जमानत याचिका खारिज कर 7 दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। पुलिस अब दोनों अभियुक्तों से पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आखिर कब से वे पोस्ट ऑफिस में रुपए गबन कर रहे थे। इस मामले में और किसी की संलिप्तता है या नहीं पुलिस इसकी भी जांच कर रही है। यहां बता देना जरूरी है कि रानीगंज हेड पोस्ट ऑफिस से पहले भी इस तरह के मामलों को लेकर सुर्खियों में रहा है। कुछ वर्षों पहले रानीगंज हेड पोस्ट ऑफिस में करोड़ों रुपए का गठन हुआ था और इसकी जांच सीबीआई को सौंप गई थी।