राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन
रानीगंज :- राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में रानीगंज ब्लॉक के बीडीओ ऑफिस में गुरुवार को चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस दौरान उनका उत्साह बढ़ाया गया। प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि अभी हाल में में मतदाता सूची में संशोधन का कार्य हुआ था और 18 वर्ष के युवाओं को मतदाता पहचान पत्र के लिए आवेदन करने हेतु प्रेरित करने का प्रयास किया गया। साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर क्विज, डिबेट व चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित की जा रही हैं। विद्यार्थियों से अपील की गई कि वे मतदाता बनकर चुनावी व्यवस्था में भागीदार बनें। इन प्रतियोगिताओं में अव्वल स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि देश में राष्ट्रीय मतदाता दिवस हर साल 25 जनवरी को मनाया जाता है। इसे मनाने का मकसद लोगों में अपने मतदान अधिकार और मतदाता के रूप में उनकी जागरूकता फैलाना है। मतदान या चुनाव लोकतंत्र के आधार स्तंभ होते हैं और इसे सुचारू रूप से चलाने के लिए मतदाता ही सबसे अहम होता है।