Follow

Subscribe to notifications

Sponsored

latest posts

Recent Posts

पश्चिम बंगालसामाजिक जागरूकता

लायंस क्लब ऑफ रानीगंज और आर्ट ऑफ लिविंग ने किया भजन संध्या का आयोजन

लायंस क्लब ऑफ रानीगंज और आर्ट ऑफ लिविंग ने किया भजन संध्या का आयोजन

लायंस क्लब ऑफ रानीगंज और आर्ट ऑफ लिविंग ने किया भजन संध्या का आयोजन

रानीगंज :- लायंस क्लब ऑफ रानीगंज ने आर्ट ऑफ लिविंग के साथ मिलकर भजन संध्या का आयोजन किया। जहां आईआईटी खड़गपुर से आर्ट ऑफ लिविंग की अंतरराष्ट्रीय संकाय व प्रोफेसर डॉ ऋचा चोपड़ा विशेष तौर पर उपस्थित थी। जहां उन्होंने एक से बढ़कर एक मधुर भजन प्रस्तुत किए। भजन सुनने के लिए लायंस क्लब के तमाम सदस्य सपरिवार मौजूद थे और उन्होंने मधुर भजनों का भरपूर लुत्फ उठाया। कई सदस्य तो थिरकने से खुद को रोक नहीं सकें। प्रोफेसर डॉ ऋचा चोपड़ा ने भजन प्रस्तुत करने के साथ ही बताया कि किस प्रकार से हम अपने आप से जुड़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि आर्ट ऑफ लिविंग से समझा जाए तो पता चलता है कि इन शब्दों में ही कहीं जीने की कला छिपी हुई है। जैसा नाम है कुछ वैसा ही इसका काम भी है। यह श्री श्री रविशंकर जी द्वारा चलायी जा रही एक विश्वस्तरीय गैर सरकारी संस्था है, जो मनुष्य को तनाव मुक्त कराने के उद्देश्य से बनी है। इस संस्था का लक्ष्य है कि समाज को मानवीय परियोजनाओं से जोड़ना और एक ही धागे में पिरो देना ताकि मनुष्य को मनुष्य होने का मूल्य पता चल सके।

लायंस क्लब ऑफ रानीगंज के अध्यक्ष संदीप केडिया ने बताया कि क्लब के सदस्यों एवं उनके परिवार वालों के लिए खास तौर पर आर्ट ऑफ लिविंग के साथ मिलकर भजन संध्या का कार्यक्रम रखा गया। मौजूदा समय में देखा जाए तो आज के इस बेहद ही व्यस्त हो चुके जीवन में शायद ही किसी के पास समय है कि वह दूसरों की तो दूर खुद की उलझनों को भी सुलझा सके। ऐसे में यह बहुत ही आवश्यक हो जाता है कि आप खुद के लिए कुछ समय निकालें। ध्यान लगायें, मन को शांत रखें और अपनी समस्याओं का निवारण करें।

इस अवसर पर लायंस क्लब के सचिव सज्जन टिबरेवाल, प्रोग्राम चेयरमैन प्रीति खेतान, विकास खेतान व राजेश जिंदल समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Response

Advertise with Public Times

X