लायंस क्लब ऑफ रानीगंज के तरफ से लगाया गया वाटर कैम्प

रानीगंज :- पिछले कुछ समय से भीषण गर्मी एवं चिलचिलाती धूप ने आम लोगों का हाल बेहाल कर रखा है। इस बीच लायंस क्लब ऑफ रानीगंज के तरफ से गर्मी के इस मौसम में लोगों को राहत देने की पहल की गई। दरअसल शुक्रवार को लायंस क्लब के तरफ से वाटर कैंप लगाया गया। रानीगंज शहर के इलेक्ट्रिक सप्लाई ऑफिस के पास यह कैंप लगाया गया। जहां एनएसबी रोड से गुजर रहे राहगीरों के बीच पीने के लिए ग्लूकोस वितरण किया गया। लायंस क्लब के अध्यक्ष संदीप केडिया के नेतृत्व में सदस्यों ने राह चलते लोगों को ग्लूकोज प्रदान किया। लोगों ने लायंस क्लब के इस प्रयास की जमकर सराहना की।
लायंस क्लब के अध्यक्ष संदीप केडिया ने कहा कि भीषण गर्मी के इस मौसम में राहगीरों को फौरी तौर पर थोड़ी राहत देने के लिए पीने के लिए ग्लूकोस प्रदान किया गया। हमलोगों की कोशिश है कि इस वाटर कैंप को अगले कुछ दिनों तक लगातार जारी रखा जाए। इसके लिए लायंस क्लब के सदस्यों ने हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि लायंस क्लब हमेशा से ही सेवा कार्यो के लिए आगे रहता है और क्लब के सदस्य सेवा कार्यों में बढ़-चढ़कर भागीदारी करते हैं।