लायंस क्लब ऑफ रानीगंज में ‘वीरों की अमर गाथा’ नाटक का मंचन, पीओके में हुए सर्जिकल स्ट्राइक को दर्शाया गया
रानीगंज :- देश के 77 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लायंस क्लब आफ रानीगंज की तरफ से रंगारंग देशभक्ति कार्यक्रम आयोजित किया गया। मंगलवार की संध्या क्लब के सभागार में देश की आजादी के जश्न में ‘वीरों की अमर गाथा’ शीर्षक देशभक्ति कार्यक्रम हुआ। जहां सर्वप्रथम क्लब के सदस्यों और बच्चों द्वारा देशभक्ति गीत और नृत्य प्रस्तुत किए गए। इसके पश्चात भारतीय सेना द्वारा उरी में हुए आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक किए जाने की घटना पर आधारित नाटक का मंचन किया गया। नाटक में क्लब के सदस्य अलग-अलग किरदार में सज धज कर आए थे और पीओके में भारतीय सेना द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक को जीवंत रूप से दर्शाने का प्रयास किया। सुनील गनेरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सुशील गनेरीवाल ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, हर्षवर्धन खेतान ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, महेश कालोटिया ने आर्मी चीफ, सुभाष केजरीवाल ने सीडीएस, राजेश जिंदल, मंजीत सिंह, रवि केशरी ने सैन्य अधिकारी का किरदार निभाया। मुकेश गुप्ता ने नाटक का संपादन किया।
नाटक में पहले तो दिखाया है कि किस तरह से पाकिस्तानी आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के उरी में भारतीय सेना के ठिकाने पर हमला किया था और वीर जवान शहीद हुए थे। उरी के हमले को लेकर देश की जनता में भारी आक्रोश देखा गया था और आखिरकार भारतीय सेना ने पीओके में घुसकर आतंकवादियों के कई अड्डों को नष्ट कर दिया था। काफी संख्या में आतंकवादियों को मौत के घाट उतार कर भारतीय सेवा के जवान सुरक्षित वापस लौट आए थे और सर्जिकल स्ट्राइक सफल रहा था। नाटक में इस पूरे सर्जिकल स्ट्राइक को बखूबी प्रस्तुत करने का प्रयास किया गया। देशभक्ति नारे से पूरा क्लब परिसर गूंज उठा और तमाम सदस्य देशभक्ति के रंग में रंगे हुए नजर आए। लायंस क्लब के अध्यक्ष दिलीप सिंह, सचिव वर्षा लोयलका और कोषाध्यक्ष अजीत क्याल ने वीरों की अमर कथा नाटक में भाग लेने वाले सभी कलाकारों की सराहना करते हुए कहा कि सभी ने अपने किरदारों को बखूबी निभाया और लोगों में देशभक्ति का जज्बा भरने का प्रयास किया।