विधायक ने नगर निगम के नए बोरो ऑफिस के निर्माण कार्य का जायजा लिया

रानीगंज :- रानीगंज के पंजाबी मोड़ व बाँसड़ा मोड़ के मध्य नेशनल हाईवे-19 के किनारे आसनसोल नगर निगम के 2 नंबर बोरो के नए ऑफिस का निर्माण कार्य चल रहा है। मंगलवार को रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक व एडीडीए के चेयरमैन तापस बनर्जी ने निर्माणाधीन बोरो ऑफिस का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने ऑफिस के निर्माण कार्य का जायजा लेने के साथ ही कार्य की प्रगति की समीक्षा की।
विधायक वापस बनर्जी ने कहा कि आसनसोल नगर निगम का दो नंबर बोरो ऑफिस मौजूदा समय में रानीगंज रेलवे स्टेशन के पास स्थित है। आम लोगों की सुविधा के लिए बोरो ऑफिस को अब यहां स्थानांतरित किया जा रहा है। आसनसोल- दुर्गापुर विकास प्राधिकरण (एडीडीए) द्वारा बोरो ऑफिस का निर्माण किया जा रहा है। ऑफिस के निर्माण पर लगभग 97 लाख रुपए खर्च हो रहे हैं। उन्होंने ऑफिस के निर्माण कार्य की प्रगति पर संतोष जाताते हुए कहा कि तय समय पर बोरो ऑफिस बनकर तैयार हो जाएगा। मंगलवार को ही भवन के ढलाई का कार्य शुरू हुआ है। मौजूदा बोरो ऑफिस में जगह की कमी होने के कारण कामकाज में असुविधा होती हैं। आम लोगों को भी बोरों ऑफिस तक पहुंचने में परेशानी होती हैं। इसके अलावा बोरो ऑफिस के सामने वाहनों की पार्किंग की सुविधा उपलब्ध नहीं थी। नए बोरो ऑफिस का निर्माण हो जाने से इन समस्याओं से छुटकारा मिलेगा। क्योंकि यहां ऑफिस बिल्डिंग को बड़ा आकार दिया गया है।