विधायक ने सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया
रानीगंज :- रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक और एडीडीए के चेयरमैन तापस बनर्जी ने बल्लभपुर ग्राम पंचायत अंतर्गत वक्तानगर में सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। विधायक ने नारियल फोड़कर सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया सड़क निर्माण पर लगभग 8 लाख रुपए खर्च होंगे और यह राशि एडीडीए द्वारा आवंटित की गई है।
विधायक तापस बनर्जी ने कहा कि इस इलाके के लोगों ने काफी पहले पक्की सड़क के निर्माण की मांग की थी। सड़क की हालत जर्जर होने के कारण लोगों को आवाजाही करने में परेशानी होती थी। आखिरकार अब लोगों की यह मांग पूरी होने जा रही है और एडीडीए के तरफ से आवंटित की गई राशि से पक्की सड़क का निर्माण होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की प्रेरणा से सभी इलाकों में तेजी से विकास के कार्य चल रहे हैं। हर घर और हर परिवार तक राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है।