Follow

Subscribe to notifications

Sponsored

latest posts

Recent Posts

सामाजिक जागरूकता

विधायक ने सैकड़ों महिलाओं के बीच साड़ी वितरण किया 

 

रानीगंज :- रानीगंज के सियारसोल राजबाड़ी स्थित श्री रामकृष्ण शारदा चेतना संघ के तरफ से दुर्गापूजा के उपलक्ष्य में सैकड़ों जरूरतमंद महिलाओं के बीच साड़ी वितरण किया गया। रविवार को यह कार्यक्रम आयोजित हुआ। जहां मुख्य अतिथि के तौर पर रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक और एडीडीए के चेयरमैन तापस बनर्जी मौजूद थे। उन्होंने अपने हाथों से महिलाओं के बीच साड़ी बांटी। पूजा से पहले साड़ी मिलने से महिलाओं के चेहरे पर खुशी देखी गई।

इस मौके पर विधायक तापस बनर्जी ने कहा कि दुर्गापूजा राज्य का सबसे बड़ा त्यौहार है और हमें यह प्रयास करना चाहिए कि हमारे आसपास कोई भी ऐसा गरीब व असहाय पुरुष महिलाएं अथवा बच्चे हैं तो उनकी सहायता करें। जिससे कि वे भी त्योहारों का आनंद उठा सके। हमें इस बात का ध्यान रखना हुआ कि त्योहारों की खुशी से कोई भी वंचित न रह जाए। किसी भी त्यौहार का उद्देश्य एक दूसरे से खुशियां साझा करना होना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य सरकार दुर्गापूजा कमेटियों को 70 हजार रुपए का आर्थिक अनुदान दे रही हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुर्गापूजा को काफी महत्व दिया है और पूजा आयोजकों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास किया है।

Leave a Response

Advertise with Public Times

X