विधायक ने स्कूल की चारदीवारी के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया

रानीगंज :- आसनसोल नगर निगम के 91 नंबर वार्ड अंतर्गत रानीगंज के काठगादा फ्री प्राइमरी स्कूल में चारदिवारी का निर्माण होगा। शुक्रवार को रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण (एडीडीए) के चेयरमैन तापस बनर्जी ने स्कूल के चारदिवारी के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस मौके पर नगर निगम के दो नंबर बोरो के चेयरमैन मुजम्मिल हुसैन शहजादा समेत स्कूल के शिक्षक एवं विद्यार्थी भी उपस्थित थे।
विधायक तापस बनर्जी ने कहा कि इस स्कूल के पास की जमीन खुली अवस्था में थी। स्कूल प्रबंधन के तरफ से उस जमीन की घेराबंदी के लिए आवेदन किया गया था। आखिरकार एडीडीए के तरफ से स्कूल के चारदिवारी का निर्माण किया जाएगा। इस कार्य पर लगभग 7 लाख 74 हजार रुपए खर्च होंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की प्रेरणा से एडीडीए इस क्षेत्र में आधारभूत ढांचे को विकसित करने के लिए प्रयासरत हैं।