विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की शौर्य जागरण यात्रा पहुंची रानीगंज
रानीगंज :- विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की ओर से पूरे देश में शौर्य जागरण यात्रा निकाली जा रही है। अयोध्या में भगवान श्रीराम के जन्म स्थान पर भव्य राम मंदिर की संकल्पना के पूर्ण होने पर ये यात्रा निकाली जा रही है। शनिवार को यह रथ यात्रा रानीगंज पहुंची। पंजाबी मोड़ के पास विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष मनोज सराफ के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने शौर्य जागरण यात्रा की अगवानी की और फिर यहां से यह यात्रा रानीगंज शहर स्थित सराफ भवन पहुंची। आगे और पीछे बाइक सवार कार्यकर्ताओं का हुजूम था और बीच में सुसज्जित रथ को रखा गया था। इस दौरान हाथों में ध्वजा लिए कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम के जयकारे लगाए। रथ में स्वामी विवेकानंद, चंद्रशेखर आजाद, बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय और शहीद भगत सिंह समेत अन्य महापुरुष की तस्वीर लगाई गई है। साथ ही अयोध्या में बन रहे भव्य श्री राम मंदिर को भी दर्शाया गया है। एनएसबी रोड से यह रथ रानीगंज शहर के जिस इलाके से भी होकर गुजर उसे देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। रानीगंज से यह रथ यात्रा दुर्गापुर के कांकसा के लिए रवाना होगी।
विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष मनोज सराफ ने बताया कि पश्चिम बंगाल में 1 अक्टूबर से लेकर 6 अक्टूबर तक इस यात्रा के तहत 6 रथ निकाले जा रहे हैं। इनमें से चार रथ दक्षिण बंगाल और दो रथ उत्तर बंगाल की परिक्रमा कर रहे हैं। इनमें से एक रथ बांकुड़ा और पुरुलिया होते हुए पश्चिम बर्दवान जिले में प्रवेश हुआ है।
देशभर में प्रारंभ यह शौर्य जागरण यात्रा 8000 प्रखंडों के 90,000 गांवों में जाएगी। 2500 स्थानों पर छोटी बड़ी सभाएं होंगी। अलग-अलग प्रांतों में यात्रा समापन की तिथि अलग अलग तय की गई है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में 29 सितंबर से प्रारंभ इस शौर्य यात्रा का समापन 14 अक्टूबर को हो जाएगा।