वीर बाल दिवस पर गुरुद्वारा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबजादों को नमन किया
रानीगंज :- मंगलवार को ‘वीर बाल दिवस’ के अवसर पर भाजपा के रानीगंज शहर मंडल-1 के अध्यक्ष देवजीत खां व महासचिव रवि केसरी समेत अन्य कार्यकर्ता रानीगंज के शिशुबगान स्थित गुरुद्वारा पहुंचे। जहां उन्होंने गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में मत्था टेका। इस मौके पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के तरफ से बलजीत सिंह समेत अन्य सदस्य भी मौजूद थे।
भाजपा के मंडल अध्यक्ष देवजीत खां ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबजादों द्वारा छोटी उम्र में ही धर्म और सत्य की रक्षा के लिए दिए गए सर्वोच्च बलिदान युगों तक हम सभी को प्रेरणा प्रदान करते रहेंगे। वीर बाल दिवस के अवसर पर गुरुद्वारा में पहुंचकर उन्होंने गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों को नमन किया है। उन्होंने कहा कि पिछले साल 9 जनवरी को गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के दिन प्रधानमंत्री ने यह घोषणा की थी कि 26 दिसंबर को गुरु गोबिंद सिंह के पुत्रों- साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह जी और बाबा फतेह सिंह जी की शहादत की स्मृति में ‘वीर बाल दिवस’ मनाया जाएगा। इसलिए इस दिन वीर बाल दिवस मनाया गया और प्रत्येक इलाके में भाजपा कार्यकर्ताओं ने गुरुद्वारों में जाकर साहिबजादों को नमन किया।