शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा ने रानीगंज चौपाल के सदस्यों के साथ बैठक की

रानीगंज :- आसनसोल लोकसभा क्षेत्र में चौथे चरण के तहत आगामी 13 मई को मतदान होना है। तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा विभिन्न इलाकों में रोड शो कर जनसमर्थन जुटाने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं शत्रुघ्न सिन्हा के समर्थन में अब उनकी पत्नी पूनम सिन्हा भी जोर-जोर से प्रचार में उतर गई है। रविवार को पूनम सिन्हा ने रानीगंज चौपाल के सदस्यों के साथ बैठक की। रानीगंज शहर के मारवाड़ी पट्टी में यह बैठक आयोजित हुई। जहां काफी संख्या में रानीगंज चौपाल के सदस्य व मारवाड़ी समुदाय के लोग मौजूद थे। पूनम सिन्हा ने मारवाड़ी समुदाय के लोगों से लोकसभा चुनाव में तृणमूल प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा का समर्थन करने की अपील करते हुए कहा कि वर्ष 2022 में हुए आसनसोल लोकसभा सीट के उप-चुनाव में उनके पति को जनता का व्यापक समर्थन मिला था। उनके पति लगभग 3 लाख 3 हजार से ज्यादा वोटों से चुनाव जीतकर सांसद निर्वाचित हुए थे। सिर्फ 2 वर्ष ही उन्हें काम करने का अवसर मिला। इतने कम समय में ही उन्होंने आसनसोल की जनता के लिए कई विकास कार्य किए हैं।