शिल्पांचल में हर्षोल्लास से मनाया गया ईद- मिलाद -उन -नबी, निकाले गए धार्मिक जुलूस
आसनसोल :- ईद मिलाद उन नबी त्यौहार मुस्लिम समुदाय के लोगों ने धूमधाम से मनाया। इस पर्व को लेकर आसनसोल, रानीगंज, दुर्गापुर समेत पूरे पश्चिम बर्दवान जिले में मुस्लिम समुदाय के लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला। इस मौके पर मस्जिदों में नमाज पढ़ी गई और जुलूस निकाले गए। ईद मिलाद उन नबी को लेकर विभिन्न इलाकों में धार्मिक ध्वज भी लगाए गए थे और जुलूस में शामिल लोग हाथों में ध्वज लहरा रहे थे। रानीगंज में जुलूस भी निकाली गई। जुलूस में बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हुए। जुलूस में अकीदमंदों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। इसमें बड़ी संख्या में युवा, बच्चे व बुजुर्ग शामिल हुए। जुलूस में अकीदतमंद रसूल की आमद मरहबा, सरकार की आमद मरहबा के नारे बुलंद किए गए। वहीं इस दौरान में पुलिस प्रशासन भी खासतौर पर अलर्ट दिखाई दिया और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। तमाम जगहों पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। पुलिस द्वारा सभी इलाकों में गस्त भी लगाई जा रही थी।
जानकारी के अनुसार, आज पूरे विश्व के साथ-साथ भारत में भी हजरत मोहम्मद साहब की पैदाइश का जश्न मनाया गया। इस मौके पर जामुड़िया में एक धार्मिक जुलूस निकाला गया जिसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हुए। इस बारे में जामुड़िया मुस्लिम मोहल्ला 6 नंबर मस्जिद के इमाम ने बताया कि हज़रत मोहम्मद साहब ने लोगों को मानवता का पहचान दिया और जीना सिखाया। हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन के मौके पर पूरे विश्व में मुस्लिम समुदाय के लोग इसे पूरी श्रद्धा के साथ मनाते हैं।
वहीं दूसरी तरफ हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन के अवसर पर अंडाल ब्लॉक के काजोड़ा सरसोडांगा के जामा मस्जिद के इमाम एमडी जुनैद के नेतृत्व में काजोड़ा और सरसोंडांगा के विभिन्न इलाकों में रैली निकाली गई और आपसी भाईचारा का संदेश भी दिया। दूसरी तरफ उखाड़ आईटी आरटीएफ एंटरप्राइज कंपनी के तरफ से हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन के अवसर पर 5000 बच्चे को कुरान खाता दिया गया।