श्याम मेटलिक्स फाउंडेशन और श्याम सेल एंड पावर लिमिटेड ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

रानीगंज :- श्याम मेटालिक्स एंड एनर्जी लिमिटेड के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक ब्रिजभूषण अग्रवाल के पुत्र शितिज अग्रवाल के जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान शिविर लगाया गया। रानीगंज के मंगलपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित श्याम सेल एंड पावर लिमिटेड कारखाना परिसर में यह रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। श्याम मेटलिक्स फाउंडेशन एवं श्याम सेल एंड पावर लिमिटेड के साझा प्रयास से लगाए गए इस शिविर में कंपनी के कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया। शिविर में लगभग 50 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। श्याम सेल एंड पावर लिमिटेड के निदेशक सुमित चक्रवर्ती और फैक्ट्री मैनेजर उज्जवल चटर्जी ने रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही उन्होंने रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाया।
श्याम सेल के निदेशक सुमित चक्रवर्ती ने बताया कि श्याम मेटलिक्स एंड एनर्जी लिमिटेड के अध्यक्ष महावीर प्रसाद अग्रवाल के पौत्र और सीएमडी ब्रिजभूषण अग्रवाल के पुत्र शितिज अग्रवाल के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कंपनी द्वारा सीएसआर के अंतर्गत श्याम मेटलिक्स फाउंडेशन के माध्यम से शिक्षा, स्वास्थ्य, खेलकूद और स्किल डेवलपमेंट के क्षेत्र में कार्य किया जा रहे हैं। कंपनी अपने सामाजिक उत्तरदायित्व को निभाते हुए आसपास के इलाकों में विकास कार्यों के लिए प्रतिबद्ध है। कारखाने में उत्पादन के साथ ही कंपनी ने अपने सामाजिक सरोकारों को बरकरार रखा है। इस रक्तदान शिविर के सफल आयोजन में कंपनी के सीएसआर, सुरक्षा एवं प्रशासकीय विभाग का भी योगदान रहा।