सिख IPS अधिकारी को खालिस्तानी कहे जाने के खिलाफ दुर्गापुर में TMC का विशाल जुलूस

दुर्गापुर :- नेता प्रतिपक्ष शुभे अधिकारी और विधायक अग्निमित्रा पाल पर एक सिख आईपीएस अधिकारी को खालिस्तानी कहने करने का आरोप लगा है। इसके खिलाफ राज्य भर में सिख समुदाय के लोग सड़क पर उतरकर आंदोलन कर रहे हैं। अब राज्य भर से आये सिख धर्म के लोगों के साथ-साथ तृणमूल नेताओं के साथ-साथ तृणमूल यूथ और तृणमूल छात्र परिषद की संयुक्त पहल पर दुर्गापुर के ट्रंक रोड से काईजर मोड़ तक विरोध मार्च निकाला गया। इस जुलूस में हजारों की संख्या में तृणमूल कार्यकर्ता और सिख समुदाय के लोग शामिल हुए।
राज्य तृणमूल महासचिव वी शिवदासन दाशु, जिला अध्यक्ष नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती, उपाध्यक्ष उत्तम मुखर्जी, विधायक तापस बनर्जी, महिला तृणमूल की जिला अध्यक्ष असीमा चक्रवर्ती सहित जिला तृणमूल नेता जुलूस में शामिल हुए। तृणमूल जिला अध्यक्ष नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने बीजेपी पर हमला बोला और कहा कि, ”संदेशखाली में विपक्षी नेताओं ने सिख आईपीएस अधिकारी के खिलाफ भद्दी टिप्पणियां कीं। बंगाल में रहने वाला हर व्यक्ति बंगाली है. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर भविष्य में ऐसी घटनाएं हुईं तो वह बड़े आंदोलन की राह पर चलेंगे।