सिर्फ ₹1 में प्रसिद्ध तारापीठ मंदिर के दर्शन ! दुर्गापुर से 450 भक्तों को लेकर बस रवाना
दुर्गापुर (राम बाबू यादव) :- दुर्गापुर स्टील टाउनशिप के चंडीदास इलाके से भक्तों को सिर्फ एक रुपए में टूरिस्ट बस से प्रसिद्ध तारापीठ मंदिर मां तारा के दर्शन करने का अवसर प्रदान किया गया। शुक्रवार को गाजे-बाजे के साथ यह बस लगभग 450 भक्तों को लेकर दुर्गापुर से तारापीठ के लिए रवाना हुई। दुर्गापुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी विधायक लखन घुरुई और ट्रस्ट के सदस्य व बीजेपी नेता परिजात बनर्जी ने तारापीठ के लिए बस को रवाना किया। इस दौरान मां तारा के दर्शन करने जा रहे भक्तों में काफी उत्साह देखा गया।
विधायक लखन घुरुई ने कहा कि देश के प्रसिद्ध शक्तिपीठों में से एक तारापीठ में मां तारा के दर्शन की इच्छा हर भक्तों की जाती है और उनकी इसी इच्छा को पूरी करने के लिए सिर्फ एक रुपए में भक्तों को तारापीठ ले जाने की व्यवस्था की गई है। बीजेपी नेता परिजात बनर्जी ने कहा कि पिछले वर्ष उन्होंने सिर्फ एक रुपए में टूरिस्ट बस से भक्तों को तारकेश्वर ले जाने की व्यवस्था की थी। दुर्गापुर के लगभग प्रत्येक वादों से कुल मिलाकर 450 भक्त तारापीठ रवाना हुए हैं।