सीपीएम के राज्य सचिव मोहम्मद सलीम ने तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी पर बोला हमला
रानीगंज :- माकपा के राज्य सचिव मोहम्मद सलीम शनिवार को रानीगंज के गिरजापाड़ा स्थित पार्टी कार्यालय में बैठक करने पहुंचे। पार्टी नेताओं से बैठक करने के पश्चात प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वरिष्ठ माकपा नेता मोहम्मद सलीम ने भाजपा और तृणमूल कांग्रेस पर एक साथ हमला बोला। अभी हाल ही में बेंगलुरु में देश के प्रमुख विपक्षी राजनीतिक दलों की बैठक हुई थी और वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को चुनौती देने के लिए विपक्षी राजनीतिक दलों के गठबंधन इंडिया का गठन किया गया। शुक्रवार को कोलकाता के धर्मतल्ला में आयोजित रैली के दौरान मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने भले ही भाजपा और कांग्रेस के प्रति नरम रुख अपनाया था। लेकिन माकपा के राज्य सचिव मोहम्मद सलीम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान स्पष्ट शब्दों में कहा कि पूरे देश में भाजपा के खिलाफ और पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के खिलाफ वामपंथी आंदोलन जारी रहेगा। क्योंकि पश्चिम बंगाल में कांग्रेस और भाजपा में चला जाए समझ पाना मुश्किल है। तृणमूल कांग्रेस और भाजपा में कई ऐसे नेता है जो समय समय पर पाला बदलते रहते हैं। उन्होंने कहा कि नई दिल्ली में मोदी की लूट और राज्य में दीदी की लूट को बंद करना होगा।
मूसा के राज्य सचिव मोहम्मद सलीम ने कहा कि कहीं किसी प्रकार की भ्रम की स्थिति नहीं है। राज्य में आम जनता के हक की आवाज सिर्फ और सिर्फ वामपंथी उठा रहे हैं। भाजपा ने आम जनता के रुपए भी चोरी किए और वामपंथी पार्टियों का नारा भी चोरी कर लिया। चोर धरो जेल भरो नारा वामपंथी पार्टियों ने दिया था जिसे भाजपा ने चोरी किया। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव के नामांकन से लेकर नियुक्ति घोटाला को लेकर वामपंथियों ने कोर्ट में कानूनी लड़ाई लड़ी और बेरोजगारी व महंगाई जैसे जनहित के मुद्दों को लेकर वामपंथी सड़क पर लड़ाई कर रहे हैं। इसलिए तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के खिलाफ आंदोलन आगे भी जारी रहेगा।