सीबीआई ने कोयला मामले में बीरभूम के पुलिस अधिकारी को पूछताछ के लिए तलब किया

कोलकाता :- केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने इस बार कोयला मामले में बीरभूम के एक पुलिस अधिकारी को तलब किया है। मंगलवार को शेख मोहम्मद अली नाम के पुलिस अधिकारी को निजाम पैलेस बुलाया गया। सीबीआई के एक सूत्र के मुताबिक, पुलिस अधिकारी से कोयला मामले के मुख्य आरोपी अनूप माझी उर्फ लाला से संपर्क के बारे में पूछताछ की जा सकती है।

शेख मोहम्मद वर्तमान में सिउरी थाने में आईसी के पद पर कार्यरत हैं। इससे पहले वह मोहम्मदबाजार थाने के ओसी थे। वह लंबे समय तक बीरभूम के विभिन्न थानों के प्रभारी भी रहे। करोड़ों रुपये के कोयला घोटाले की जांच के लिए सीबीआई ने इस बार शेख मोहम्मद को तलब किया है। केंद्रीय एजेंसी के जांचकर्ताओं के मुताबिक, बीरभूम पुलिस थानों के अलग-अलग इलाकों का इस्तेमाल कोयले की तस्करी के रूट के तौर पर किया जाता है। जांचकर्ताओं के कुछ सूत्रों के अनुसार, पुलिस अधिकारी से उन क्षेत्रों में पुलिस की भूमिका जानने के लिए कहा जा सकता है।
केंद्रीय जांच एजेंसी के जांचकर्ता पहले से ही लाला की पहचान कोयला घोटाले के मुख्य आरोपी के रूप में कर रहे हैं। उन्होंने उसके कई घरों की तलाशी ली। कई दस्तावेज भी बरामद हुए थे और लाला इस समय सुप्रीम कोर्ट के संरक्षण में है। बीरभूम जिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष अनुब्रत मंडल पर भी गाय तस्करी और कोयला तस्करी का आरोप है। वह फिलहाल दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में है। इस बीच सीबीआई ने कोयला तस्करी के मामले में एक नया कदम उठाया है।