सुब्रतो अधिकारी पर ‘हमले’ को लेकर TMC जिलाध्यक्ष नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती शख्त, कहा – गुंडागर्दी के लिए कोई जगह नहीं !
जामुड़िया (राम बाबू यादव) :- गत शुक्रवार को आसनसोल नगर निगम के एमआईसी और तृणमूल कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष सुब्रतो अधिकारी के साथ पार्टी ऑफिस के भीतर मारपीट की गई थी। इस घटना को लेकर 11 लोगों के विरुद्ध जामुड़िया थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई थी। अब तक इस मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस बीच शुक्रवार को पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष एवं पांडेश्वर विधानसभा क्षेत्र के विधायक नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष सुब्रतो अधिकारी से मिलने उनके घर पहुंचे। जिला अध्यक्ष नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती ने सुब्रतो अधिकारी से गत शुक्रवार को हुई घटना के बारे में विस्तार से जानकारी ली। इस दौरान ब्लाक अध्यक्ष सुब्रतो अधिकारी ने उन्हें बताया कि किस प्रकार से पार्टी ऑफिस के भीतर ही उनपर हमला किया गया था।
तृणमूल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती ने इस घटना को लेकर कड़ा संदेश देते हुए कहा कि पार्टी के भीतर गुंडागर्दी के लिए कोई जगह नहीं है। पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष पर हाथ उठाया गया है और पार्टी इस मामले को गंभीरता से देख रही है। इस मामले में थाने में एफआइआर भी दर्ज हुई है।
तृणमूल कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष सुब्रतो अधिकारी ने कहा कि जिला अध्यक्ष नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती ने पहले भी फोन पर उनसे घटना की जानकारी ली थी और अब उनके घर आकर मुलाकात की है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि जो भी पार्टी के नाम पर गुंडागर्दी करेगा उसे बख्शा नहीं जाएगा।