Follow

Subscribe to notifications

Sponsored

latest posts

Recent Posts

पश्चिम बंगाल

सेंको गोल्ड डकैती कांड में गिरफ्तार अपराधी को आसनसोल लाया गया, जंगल में चला सर्च ऑपरेशन

रानीगंज (राम बाबू यादव) :- रानीगंज शहर के एनएसबी रोड स्थित सेंको गोल्ड एंड डायमंड ज्वेलरी शोरूम में भीषण डकैती करने के बाद गोली चलाते हुए फरार हुए 7 अपराधियों में से एक अपराधी को गिरिडीह से गिरफ्तार किया गया है। लूट के चार पहिया वाहन, लूट के कुछ जेवरात तथा कारतूस के साथ गिरिडीह पुलिस की गिरफ्त में आए बिहार के गोपालगंज के सूरज कुमार सिंह से पूछताछ की गई है। आसनसोल से गिरिडीह पहुंचे आसनसोल- दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारियों ने भी सूरज कुमार सिंह से पूछताछ की। शुरुआती पूछताछ में यह साफ हुआ है कि घटना को अंजाम देने के दौरान श्रीपुर पुलिस फाड़ी के प्रभारी मेघनाथ मंडल की एक गोली एक अपराधी की कमर के आसपास लगी है। उस घायल अपराधी व दो अन्य साथियों के साथ सूरज बाइक पर घटनास्थल से फरार हुआ था। रास्ते में आसनसोल के मोहिशिला इलाके में इन अपराधियों ने एक हुंडई कार को लूट लिया। यहां भी कार मालिक के पैर में गोली मारी गई और उसी कार को लेकर वे लोग जीटी रोड के सहारे बिहार की तरफ भागे थे। लेकिन गिरिडीह पुलिस ने ऐसी घेराबंदी की वह पकड़ा गया।

 

खोजी कुत्ता के साथ खंगाला गया जंगल

 

सूरज ने पुलिस को यह भी बताया कि गिरफ्तार होने से पहले उसने अपने तीन साथियों ( घायल समेत ) को जंगल में ही उतार दिया था। इस जानकारी के बाद दोनों राज्यों की पुलिस कोइरीडीह के उस जंगल में पहुंची जहां पर अपराधियों को उतारा गया था। यहां हजारीबाग से बुलाये गए खोजी कुत्ता को घायल अपराधी का रक्त सूंघाया गया।

रविवार की रात लगभग 12 बजे से खोजी कुत्ता के सहारे जंगल में दोनों राज्य की पुलिस उतरी और लगभग दो – ढाई घंटे तक पूरे जंगल को खंगाला गया। इस दौरान एक जगह पर अपराधी का मास्क भी मिला। हालांकि इसके आगे की जानकारी नहीं मिल सकी। अब पुलिस यह पता लगा रही है कि घायल साथी को लेकर अपराधी कितनी दूर जा सकते हैं। इधर अहले सुबह तक छानबीन करने के बाद गिरफ्तार अपराधी सूरज कुमार सिंह को लेकर आसनसोल- दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की टीम अपने साथ लेकर आसनसोल आ गई। वहीं गिरिडीह पुलिस की टीम अभी भी फरार हुए अपराधी की तलाश में जुटी है।

 

6 लाख में हायर हुआ था सूरज

 

बताया जाता है कि गिरफ्तार सूरज कुमार सिंह ने अपने साथियों के कई राज भी पुलिस को बताया है। बताया है कि वह मुख्यतः शराब की तस्करी करता है और बंगाल – झारखंड से शराब को लेकर बिहार जाता रहा है। बंगाल में लूट करने वाले गिरोह ने उससे संपर्क किया और उसे बाइक राइडिंग का काम दिया गया। इस राइडिंग के बदले उसे 6 लाख मिलना तय हुआ था। बताया कि जिन अपराधियों ने लूट में अहम भूमिका निभाई है उसमें उसका रिश्तेदार भी शामिल था।

 

भीड़ वाले इलाके में 100 से अधिक स्पीड में भगा रहा था कार

 

दूसरी तरफ सरिया थाना की जिस टीम ने सूरज सिंह को कार समेत पकड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, उसने बताया कि वे लोग कोइरीडीह की तरफ थे। तभी उन्हें वरीय अधिकारी ने सूचित किया कि हरे रंग की कार तेज रफ्तार से भाग रही है, जिसपर अपराधी सवार हैं। वे लोग कार की टोह लेने लगे तभी देखा कि कार खूब स्पीड से आ रही है और उसे देखकर गांव के लोग भाग रहे हैं। बताया कि भीड़ वाले इलाके में भी कार सौ के स्पीड में थी।

 

पुलिस सूत्रों ने बताया कि रानीगंज में सेंको गोल्ड एंड डायमंड ज्वेलरी शोरूम में लूट करने वाले एक अपराधी को दबोचा गया है। गिरिडीह की सीमा में चार अपराधी दाखिल हुए थे तीन की तलाश की जा रही है।

Leave a Response

Advertise with Public Times

X