सैयद इम्तियाज के पिता के हत्या के आरोपियों के साथ कृष्णा प्रसाद का CCCT फुटेज वायरल, अग्निमित्रा पाल ने दिया विस्फोटक बयान
आसनसोल :- आसनसोल के बर्नपुर के चर्चित व्यवसायी सैयद इम्तियाज आलम के पिता सैयद फरीद आलम की हत्या के आरोपियों के साथ समाजसेवी कृष्णा प्रसाद की मुलाकात का सीसीटीवी फुटेज वायरल होने से हड़कंप मच गया है। ये सीसीटीवी फुटेज झारखंड के धनबाद जिले के गोविंपुर स्थित एक होटल का बताया जा रहा है जहां समाजसेवी कृष्णा प्रसाद को सैयद इम्तियाज आलम के पिता सैयद फरीद आलम की हत्या के आरोपी महेश शर्मा और राजकुमार शुक्ला नजर आ रहे हैं। फिलहाल महेश शर्मा और राजकुमार शुक्ला हत्या के इस मामले में फरार चल रहे हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। जैसे ही आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के हाथ यह सीसीटीवी फुटेज लगा और उसमें हत्या के दोनों आरोपी समाजसेवी कृष्णा प्रसाद के साथ दिखाई पड़े तो पुलिस भी हरकत में आ गई। आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की एक टीम जांच के सिलसिले में धनबाद के गोविंदपुर स्थित उक्त होटल में गई। जहां से पुलिस ने हत्या के दोनों आरोपियों से जुड़ी तमाम जानकारियां इकट्ठा की।
गौरतलब है कि वर्ष 2018 के 4 सितंबर को हीरापुर थाना क्षेत्र के बर्नपुर के धर्मपुर निवासी सैयद फरीद आलम की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने बराकर के निवासी संतोष चौधरी और नवीन कुमार सिंह को गिरफ्तार किया था। हालांकि इस हत्याकांड के अन्य दो आरोपी महेश शर्मा और राजकुमार शुक्ला लगभग 5 साल बीत जाने के बाद भी फरार चल रहे हैं। समाजसेवी कृष्णा प्रसाद के साथ हत्या के दोनों आरोपियों का सीसीटीवी फुटेज सामने आने से आसनसोल शिल्पांचल में हड़कंप मच गया है। इसके साथ ही इस घटना को लेकर कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं। सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर हत्या के मामले में फरार चल रहे दोनों आरोपियों के साथ समाजसेवी कृष्णा प्रसाद क्या कर रहे थे। पुलिस इन सवाल के जवाब ढूंढने में लगी है। माना जा रहा है कि यह सीसीटीवी फुटेज ऑफ कृष्णा प्रसाद के गले की फांस बन सकता है और पुलिस उन पर शिकंजा कस सकती है।
यहां बता देना जरूरी है कि हाल के दिनों में समाजसेवी कृष्णा प्रसाद बर्नपुर एवं आसनसोल शिल्पांचल में हुई कई हाई प्रोफाइल हत्या की घटनाओं को लेकर मुखर हुए थे और उन्होंने इन मामलों की जांच सीबीआई को सौंपी जाने की मांग की थी। समाजसेवी कृष्णा प्रसाद खुद को बीजेपी से जुड़ा हुआ बताते रहे हैं। लेकिन अब उनका सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद आसनसोल दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की बीजेपी विधायक अग्निमित्रा पाल ने कृष्णा प्रसाद को लेकर विस्फोटक बयान दिया है। बीजेपी विधायक अग्निमित्रा पाल ने कहा कि कृष्णा प्रसाद वर्ष 2021 के चुनाव तक बीजेपी के कार्यकर्ता थे। लेकिन चुनाव के बाद उन्हें बीजेपी के लिए सक्रिय रूप से नहीं देखा गया। इसलिए उन्हें नहीं मालूम कि कृष्णा प्रसाद अभी बीजेपी में है या नहीं। आसनसोल के विभिन्न क्षेत्रों में बीजेपी कार्यकर्ताओं पर जब अत्याचार हुआ तो कृष्णा कभी भी उनके साथ खड़ा होते हुए नहीं देखा गया। इसलिए वे नहीं कर सकती है कि कृष्णा प्रसाद बीजेपी के साथ है या नहीं।
विधायक अग्निमित्रा पाल ने कहा कि सुनने में आ रहा है कि सैयद इम्तियाज आलम के पिता सैयद फरीद आलम की जिन लोगों ने हत्या की थी उनके साथ कृष्णा प्रसाद बैठ कर क्या कर रहे हैं। उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कृष्णा प्रसाद खुद को समाजसेवी बोलते हैं। कभी कंबल कभी साड़ी वितरण करते हैं। मंदिर बनवाते हैं तो क्या समाजसेवा उनका मुखौटा है और पीछे से वे सुपारी किलरो के साथ बैठक करते हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर कृष्णा प्रसाद को सुपारी किलरों के साथ बैठक करने की जरूरत में क्यों पड़ी। यह विशेष जांच के दायरे में आना चाहिए और पुलिस को गंभीरता से इस मामले की जांच करनी चाहिए। यह बैठक क्यों हुई। क्या किसी की हत्या करने के लिए यह बैठक की गई। भाजपा कभी भी हत्या और हिंसा की राजनीति का समर्थन नहीं करती हैं।