Follow

Subscribe to notifications

Sponsored

latest posts

Recent Posts

सामाजिक जागरूकता

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रानीगंज के हेल्थ सेंटरों का निरीक्षण किया 

रानीगंज :- राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की एक टीम ने सोमवार को रानीगंज दो नंबर बोरो के अंतर्गत विभिन्न अर्बन प्राइमरी हेल्थ सेंटर (यूपीएचसी) का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने हेल्थ सेंटर की चिकित्सा सुविधाओं से लेकर आधारभूत ढांचे का जायजा लिया। साथ ही हेल्थ सेंटर के डॉक्टर व नर्स समेत अन्य मेडिकल स्टाफ के साथ बैठक की। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अधिकारियों के साथ आसनसोल नगर निगम के एमआईसी (स्वास्थ्य) दिव्येंदु भगत भी मौजूद थे।

जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अधिकारियों की टीम सबसे पहले नगर निगम के 93 नंबर वार्ड स्थित तिवारी पाड़ा हेल्थ सेंटर पहुंची। इसके बाद सियारसोल ओसीपी और झाटीडांगा स्थित हेल्थ सेंटर का भी निरीक्षण किया। एमआईसी दिव्येंदु भगत ने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की प्रेरणा से आसनसोल नगर निगम के तरफ से प्रत्येक हेल्थ सेंटर में मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जा रहा है स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अधिकारियों ने हेल्थ सेंटरों का दौरा कर यह जानने का प्रयास किया कि वहां के मौजूदा हालात क्या है एवं चिकित्सा सुविधाओं में क्या कमी है। यह एक निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है और अगर किसी हेल्थ सेंटर में कुछ कमी पाई गई है तो उसे दूर करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम लोगों की हमेशा से कोशिश रहती है कि हेल्थ सेंटर में आने वाले मरीजों का बेहतर इलाज हो। मरीजों को पर्याप्त दवाइयां मिले एवं चिकित्सकीय उपकरण से सभी हेल्थ सेंटर लैश रहें।

Leave a Response