हरियाणा में हुई सांप्रदायिक हिंसा के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने निकाला जुलूस
रानीगंज :- हरियाणा के नूह में हुई सांप्रदायिक हिंसा के विरोध में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के आसनसोल जिला और रानीगंज कमेटी के तरफ से जुलूस निकाला गया। रविवार की शाम यह जुलूस रानीगंज बाजार के विभिन्न इलाकों की परिक्रमा करने के बाद समाप्त हुआ और इसमें विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। उन्होंने भारत माता की जय और जय श्रीराम के नारे लगाए। आखिर में शहर के एनएसबी रोड स्थित नेताजी मूर्ति के पास सभा की गई। साथ ही हरियाणा के नूह में हुई सांप्रदायिक हिंसा को लेकर कड़ा विरोध जताया।
विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष मनोज सराफ ने हरियाणा में हुई सांप्रदायिक हिंसा की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि जिस प्रकार से वहां हिंदुओं पर अत्याचार हुआ उसी हम लोग तीव्र भर्त्सना करते हैं। हिंदुओं पर हमला किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। इसलिए हरियाणा में हुई घटना में जो लोग भी दोषी हैं उन्हें चिन्हित कर कड़ी कार्यवाई की जाए। उन्होंने हिंदुओं से संगठित होने की अपील करते हुए कहा कि हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की जरूरत है।