Follow

Subscribe to notifications

Sponsored

latest posts

Recent Posts

पश्चिम बंगाल

हाईकोर्ट के आदेश पर आरटीओ और डिप्टी मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में तोड़ा गया टोटो शोरूम का सील 

 

रानीगंज :- रानीगंज थाना क्षेत्र के बाँसड़ा मोड़ के निकट रामबागान गौरंगडांगा स्थित सील किए गए अप्सरा इंटरप्राइजेज के टोटो के शोरूम एवं मैन्युफैक्चरिंग यूनिट को लगभग 6 महीने के बाद फिर से खोल दिया गया। दरअसल कलकत्ता हाईकोर्ट के निर्देश पर बुधवार की शाम पश्चिम बर्दवान जिले के आरटीओ और डिप्टी मजिस्ट्रेट पुलिस बल के साथ अप्सरा टोटो के शोरूम पहुंचे। जहां उनकी उपस्थिति में टोटो शोरूम एवं मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के सील को तोड़ा गया।

 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, गत 1 फरवरी को आरटीओ और डिप्टी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में अभियान चलाकर अप्सरा टोटो के गोदाम और वर्कशॉप को सील कर दिया गया था। बिना सरकारी अनुमति के टोटो बेचने के आरोप में जिला प्रशासन ने यह कार्यवाई की थी। उस वक्त गोदाम एवं वर्कशॉप में कुछ टोटो एवं उसकी मैन्युफैक्चरिंग के स्पेयर पार्ट्स रखे हुए थे। इसके बाद अप्सरा टोटो प्रबंधन ने इस मामले को लेकर कलकत्ता हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। प्रशासन द्वारा टोटो शोरूम एवं गोदाम को सील किए जाने के फैसले को अप्सरा टोटो प्रबंधन ने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। आखिरकार अब हाईकोर्ट का फैसला अप्सरा टोटो शोरूम प्रबंधन के पक्ष में आया और अब उनके सील किए गए टोटो शोरूम एवं गोदाम को प्रशासन ने फिर से खोल दिया है। टोटो शोरूम एवं गोदाम के सील को तोड़ने के दौरान आरटीओ एवं डिप्टी मजिस्ट्रेट के साथ आमरासोता पुलिस फाड़ी के प्रभारी मानव घोष पुलिस बल के साथ मौजूद थे।

 

इस बारे में अप्सरा इंटरप्राइजेज के मैनेजिंग डायरेक्टर मोहम्मद अशफाक ने बताया कि लगभग 6 महीने के बाद हमें न्याय मिला है। हमें शुरू से ही न्याय व्यवस्था पर भरोसा था। कलकत्ता हाईकोर्ट का फैसला हमलोगों के पक्ष में आया है। उन्होंने कहा कि यहां पर कोई भी गैरकानूनी कार्य नहीं होता है। हमलोग सब कुछ कानून के दायरे में रहकर वैध रूप से करते हैं। टोटो शोरूम और मैन्युफैक्चरिंग यूनिट से संबंधित सभी कागजात उनके पास उपलब्ध है। लेकिन गत 1 फरवरी को सभी कागजात दिखाए जाने के बावजूद भी आरटीओ और डिप्टी मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में अप्सरा इंटरप्राइजेज के टोटो शोरूम एवं मैन्युफैक्चरिंग यूनिट को सील कर दिया गया था। आखिरकार हमें हाईकोर्ट से न्याय मिला है।

Leave a Response

Advertise with Public Times

X