हिंदू समाज और साधु संतों पर टिप्पणी के खिलाफ रानीगंज में विश्व हिंदू परिषद का प्रदर्शन
रानीगंज :- शुक्रवार की शाम रानीगंज में विश्व हिंदू परिषद के रानीगंज प्रखंड कमेटी के तरफ से जुलूस निकाला गया। यह जुलुस विभिन्न इलाकों की परिक्रमा करते हुए बड़ाबाजार पहुंचा। जहां विश्व हिंदू परिषद के तरफ से सभा आयोजित की गई। सभा में शामिल विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता हाथों में संगठन का ध्वज एवं तख्तियां लिए हुए थे। जिसमें हिंदू समाज एवं साधु संतों पर की गई टिप्पणी के प्रति कड़ा विरोध जताया गया था।
विश्व हिंदू परिषद के पश्चिम बंगाल के मध्य प्रांत के उपाध्यक्ष मनोज सराफ ने कहा कि भारत सेवा श्रम संघ, रामकृष्ण मिशन और इस्कॉन का अपमान हिंदू समाज बर्दाश्त नहीं करेगा। क्योंकि यह हिंदुओं की आस्था का विषय है। हिंदू समाज और संतों पर इस तरह की टिप्पणी स्वीकार नहीं की जा सकती है। उन्होंने कहा कि हिंदू समाज और संतों को लेकर जिस तरह की टिप्पणी की गई है उसकी जितनी भी कड़ी शब्दों में निंदा की जाए कम है। इसके खिलाफ कोलकाता समेत राज्य भर में साधु संत सड़क पर उतरकर आंदोलन कर रहे हैं।