लायंस क्लब ऑफ रानीगंज की महिला विंग गरिमा के तरफ से चित्रहार कार्यक्रम का आयोजन
रानीगंज :- लायंस क्लब ऑफ रानीगंज के महिला विंग गरिमा के तरफ से रविवार की शाम चित्रहार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मुख्य रूप से बॉलीवुड के 60 और 70 दशक के सुनहरे दौर पर आधारित था। जहां गरिमा की महिला सदस्यों ने गुजरे जमाने की मशहूर अभिनेत्रियों की वेशभूषा में सज धज कर शानदार प्रस्तुति दी। अपने दौर की मशहूर अभिनेत्री रही परवीन बॉबी, हेलन, नीतू सिंह, साधना, बैजंतीमाला समेत अन्य अभिनेत्रियों की तरह ड्रेस पहनकर और मेकअप कर आई महिलाओं ने पुराने गीतों पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किए। महिलाओं ने अपनी प्रस्तुति से हर किसी का मन मोह लिया और चित्रहार कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। कुल मिलाकर गरिमा की महिला सदस्यों ने चित्रहार कार्यक्रम में जमकर मस्ती की और उनमें भारी उत्साह देखने को मिला। चित्रहार में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली महिलाओं को पुरस्कृत भी किया गया। निर्णायक मंडली द्वारा नृत्य प्रदर्शन, मेकअप, हेयर स्टाइल और ड्रेस का मूल्यांकन करने के बाद पुरस्कार के लिए प्रतियोगियों का चयन किया गया।
लायंस क्लब की महिला विंग गरिमा की चेयरपर्सन प्रीति खेतान ने बताया कि गरिमा के तरफ से प्रत्येक वर्ष सावन के महीने में इस तरह का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। परंतु इस बार का कार्यक्रम थोड़ा अलग है और इसका पूरा फोकस बॉलीवुड के 60 और 70 दशक के सुनहरे दौर पर किया गया है। उन्होंने कहा कि चित्रहार में गरीबा की लगभग 25 सदस्यों ने प्रस्तुति दी है। कुल मिलाकर इस कार्यक्रम के जरिए यह संदेश देना है कि उम्र चाहे जो भी हो जाए दिल हमेशा जवां रहता है। चित्रहार कार्यक्रम से बॉलीवुड के पुराने दौर की यादें फिर से ताजा हो गई।
इस अवसर पर प्रोग्राम चेयरपर्सन स्नेहा साव, को-चेयरपर्सन वंदना बुचासिया, कोऑर्डिनेटर प्रीति सराफ व वाणी खेतान समेत अन्य सदस्य उपस्थित थीं।